भारत-पाकिस्तान ने कई दिन तक चले तनाव के बाद बीते शनिवार को संघर्ष विराम की घोषणा की थी. इसके बाद से सीमा पर शांति देखी जा रही है.लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहें और फेक न्यूज फैलाने का काम अभी भी रुका नहीं है. सोशल मीडिया साइट्स नकली दावों और खबरों से भरी हुई हैं. इसमें पाकिस्तान की तरफ से चलने वाला प्रोपगेंडा वार प्रमुख है. पाकिस्तान से संचालित होने वाले हैंडल बहुत से फर्जी खबरें चला रहे हैं. इसके लिए वो भारतीय नामों से मिलते-जुलते नामों का भी सहारा ले रहे हैं. फर्जी खबरों गढ़ने में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) का भी सहारा लिया जा रहा है. इसलिए आम लोगों के लिए सच और झूठ या असली-नकली में अंतर कर पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है. हम यहां कुछ ऐसे ही फेक खबरों और दावों की तहकीकात करेंगे.
भगोड़े सैनिक की बातों पर यकीन न करें
सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्वीटर) पर @Nandhini_Saran5 नाम के एक ट्वीटर हैंडल पर पहलगाम हमले को लेकर कुछ दावा किया गया था. इसमें कहा गया था कि जम्मू के एक सैनिक ने पहलगाम आतंकी हमले की सच्चाई बयान की है. इसमें यह भी दावा किया गया है कि इस जवान ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को एक्सपोज कर दिया है. इसमें उस जवान का एक वीडियो भी दिया गया है.
इस दावे की भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाले पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने पड़ताल की है. इस आधार पर पीआईबी का कहना है कि वीडियो में नजर आ रहा सैनिक भारतीय सेना का भगोड़ा है. वह मार्च 2025 से अपनी ड्यूटी से गायब है. वह न तो अपनी ड्यूटी पर आ रहा है और न ही अपने परिजनों से संपर्क कर रहा है.पीआईबी ने लोगों से इस तरह के किसी वीडियो से सतर्क रहने की अपील की है. इसके साथ ही पीआईबी ने वीडियो में किए जा रहे दावों को फर्जी बताया है. वहीं जिस @Nandhini_Saran5 नाम के हैंडल से इस वीडियो को ट्विट किया गया है, उसे कानून एजेंसियों ने बंद करवा दिया है.
ये भी पढ़ें: दुश्मन न करे दोस्त ने… पाकिस्तान पर क्यों भड़का हुआ है जिगरी यार चीन?