क्या कांग्रेस शशि थरूर को देगी संसद में बोलने का मौका? या ऑपरेशन सिंदूर पर NDA मारेगी 'चौका'

कांग्रेस सांसद शशि थरूर को उनकी पार्टी क्या बहस में भाग लेने का मौका देगी या फिर उन्हें अलग से समय दिया जाएगा, ये देखना होगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Parliament Monsoon Session
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शशि थरूर को कांग्रेस संसद में बोलने का मौका देगी या नहीं, ये बड़ा सवाल
  • ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार की कांग्रेस सांसद थरूर ने की है तारीफ
  • केरल सांसद शशि थरूर का नाम कांग्रेस की लिस्ट में नहीं बताया जा रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कांग्रेस के असंतुष्ट नेता शशि थरूर को क्या पार्टी लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लोकसभा में आज होने वाली बहस में बोलने का मौका देगी, इसकी संभावना नहीं है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अपनी पार्टी के सांसद शशि थरूर को ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली बहस में अपनी तरफ से बोलने का मौका नहीं देने जा रही है.  लेकिन सदन का पीठासीन अध्‍यक्ष शशि थरूर को बोलने का मौका दे सकते हैं, क्‍योंकि वह ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय सांसदों के एक ग्रुप की नुमाइंदगी करते हुए कई देशों के दौरे पर गए थे, जहां उन्‍होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के कदम का समर्थन किया था.  हालांकि, शशि थरूर को मिलने वाला समय कांग्रेस के समय में से काटा नहीं जाएगा.

संसद शुरू होते ही शशि थरूर से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो वो सवालों को टालकर आगे बढ़कर निकल गए. ऐसे में उन्होंने सस्पेंस पर कुछ नहीं कहा. थरूर को लेकर जब कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बात रखने का अधिकार है. 

ऑपरेशन सिन्दूर पर लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से बोलने वाले वक्ताओं की लिस्ट आ गई है. इसमें राहुल गांधी, गौरव गोगोई , प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, परिणीति शिंदे , शफी परमबिल, मणिकम टैगोर, राजा बराड़ शामिल हैं.  कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेने के लिए पार्टी ने शशि थरूर से संपर्क किया लेकिन उन्होंने स्वेच्छा से मना कर दिया.

Advertisement

थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार के कूटनीतिक मिशन पर जोरदार तरीके से अमेरिका समेत कई देशों में अपनी बातें रखी थीं. थरूर ने कहा था कि भारत सरकार की ऐसे आतंकी हमलों के जवाब में तुरंत कार्रवाई की नीति सराहनीय है. थरूर के ऐसे बयानों को लेकर उनकी पार्टी नेता जयराम रमेश और उदित राज से जुबानी जंग भी चली थी. 

Advertisement

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल ही में केरल कांग्रेस की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठाए थे. थरूर केरल में पीएम मोदी के दौरे के वक्त भी उनके स्वागत में पहुंचे थे. उनके बयानों और ऐसे कदमों को लेकर कांग्रेस में गहरी नाराजगी देखी जा रही है. हालांकि पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि लोकसभा में सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की महाबहस की शुरुआत होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस चर्चा की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस के भी बड़े नेता इसमें हिस्सा लेंगे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक BDO साहब कैमरे में रिश्वत लेते धरे गए हैं