थरूर को देशहित में... ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा ने कांग्रेस पर ऐसे मारे ताने

बीजेपी सांसद ने कहा कि (विपक्ष में) कई सारे नेता बहुत अच्छा बोल सकते हैं. मेरे मित्र शशि थरूर बहुत अच्छा बोलते हैं. लेकिन उनकी पार्टी की तरफ से उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा ने कांग्रेस और शशि थरूर के बीच कथित कड़वाहट पर लोकसभा में तंज कसा.
  • बीजेपी सांसद ने कहा कि मेरे मित्र शशि थरूर बहुत अच्छा बोलते हैं, लेकिन उनकी पार्टी उन्हें बोलने नहीं देती है.
  • सांसद पांडा ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि थरूर को देशहित में बोलने से कोई रोक नहीं पाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बैजयंत पांडा ने कांग्रेस और उसके सांसद शशि थरूर के बीच कथित कड़वाहट को लेकर सोमवार को लोकसभा में तंज कसा. पांडा ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि थरूर को देशहित में बोलने से कोई रोक नहीं पाया. 

भाजपा सांसद ने कहा कि (विपक्ष में) कई सारे नेता बहुत अच्छा बोल सकते हैं. मेरे मित्र शशि थरूर बहुत अच्छा बोलते हैं. लेकिन उनकी पार्टी की तरफ से उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है. मुझे बहुत अच्छा लगा कि देशहित में बोलने से उन्हें कोई रोक नहीं सका. उनकी इस टिप्पणी पर कांग्रेस सदस्यों ने काफी विरोध किया.

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में जिन नेताओं को बोलना है, उनमें थरूर का नाम नहीं हैं. हालांकि कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि थरूर से चर्चा में भाग लेने के लिए उनकी इच्छा पूछी गई थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.

कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी वाड्रा, गौरव गोगोई, सप्तगिरि उलाका, प्रनीति शिंदे और ब्रजेंद्र ओला सदन में बोलेंगे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इस विषय पर अपनी बात रखेंगे. इनमें से कई नेता अपनी बात रख चुके हैं.

याद दिला दें कि पहलगाम हमले और उसके जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने भारत का पक्ष रखने के लिए सात प्रतिनिधिमंडलों को विदेश भेजा था. इनमें से एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व थरूर ने किया था. उन्होंने पिछले कुछ समय में कई ऐसे बयान दिए, जो कांग्रेस के आधिकारिक रुख से मेल नहीं खाते.

सदन में चर्चा में हिस्सा लेते हुए बीजेपी सांसद पांडा ने कहा कि भारत ने कई बार पाकिस्तान के सामने शांति का हाथ बढ़ाया, लेकिन उसने हर बार आतंक का रास्ता अपनाया. उन्होंने कहा कि अतीत में सरकारों का रवैया कार्रवाई का नहीं बल्कि बातचीत का होता था. 

Advertisement

उन्होंने पिछली यूपीए सरकार का नाम लिए बिना कहा कि आज का भारत 2008 का भारत नहीं है. यह बदलाव सरकार की नीतियों में बदलाव के कारण हुआ है.

Featured Video Of The Day
Priyanka Gandhi Viral Speech: प्रियंका की किस बात पर संसद में सत्ता-विपक्ष के बीच लगे जोरदार नारे
Topics mentioned in this article