Operation Sindoor: पाकिस्तान पर हमले के बाद श्रीनगर में लगा स्पेशल कंट्रोल पैनल, सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टी रद्द

Operation Sindoor Control Room: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहाड़ी इलाकों में निगरानी रखने के लिए श्रीनगर में खास कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. ये क्षेत्र की पल-पल की घटना पर नजदीक से नजर रखेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑपरेशन सिंदूर के बाद श्रीनगर में बड़ा एक्शन

Srinagar Special Control Room: पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के मद्देनजर घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए श्रीनगर (Srinagar) में अधिकारियों ने एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. स्थानीय जिला मजिस्ट्रेट ने एक आदेश में कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), श्रीनगर की समग्र निगरानी में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (डीईओसी), श्रीनगर के उपायुक्त कार्यालय में एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

जल्दी सूचना देने में मददगार

श्रीनगर में बनाए गए खास नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा और अंतर-विभागीय समन्वय को सुविधाजनक बनाएगा. साथ ही, मौजूदा घटनाक्रम की निगरानी करने और सूचनाओं का समय पर प्रसार सुनिश्चित करने के लिए एक केंद्रीकृत केंद्र के रूप में भी काम करेगा.

ये भी पढ़ें :- खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा... ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान के PM की गीदड़भभकी

Advertisement

लोगों को मिलेगी मदद

आदेश में कहा गया है कि यह आम जनता के लिए शिकायत निवारण के लिए भी काम करेगा. यहां वास्तविक समय में उत्पन्न होने वाले मुद्दों का कुशल समाधान संभव हो सकेगा. 

Advertisement

इस बीच, जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर कर्मचारियों की कोई छुट्टी मंजूर न करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 'हमें अपनी सेना पर गर्व', सुप्रीम कोर्ट के जज ने की ऑपरेशन सिंदूर की बड़ाई, जानें कैसे हुआ था हमला

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaisalmer में Drone Attack की कोशिश नाकाम, मिट्टी में मिली टुकड़े | India Pakistan Tension