ऑपरेशन सिंदूर में अदाणी ग्रुप के ड्रोन स्काई स्ट्राइकर का भी इस्तेमाल, इस तरह करता है काम

भारत ने पाकिस्तान में चलने वाले आंतकवादी अड्डों के खिलाफ सात मई को 'ऑपरेशन सिंदूर'शुरू किया था. इसमें स्काई स्ट्राइकर कामीकेज नाम के ड्रोन का इस्तेमाल भी किया गया. इसको विकसित करने में अदाणी ग्रुप की अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजी ने भी योगदान दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

भारत ने पाकिस्तान से चलने वाले आंतकवादी संगठनों के खिलाफ सात मई को 'ऑपरेशन सिंदूर'शुरू किया. इसमें भारत ने पाकिस्तान में स्थिति आतंकवाद के अड्डों और उसके एयर बेस को निशाना बनाया. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद सेना ने यह अभियान शुरू किया. इस अभियान में स्काईस्ट्राइकर कामीकेज (SkyStriker Kamikaze) नाम के ड्रोन का इस्तेमाल भी किया गया. इस ड्रोन को विकसित करने में अदाणी ग्रुप की अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजी ने भी योगदान दिया.

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इस ड्रोन ने पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों को नष्ट करने के लिए किए गए हमलों में समन्वय किया.ये हमले पूरी तरह से भारतीय जमीन से किए गए थे. 

Advertisement

कैसे काम करता है स्काईस्ट्राइकर ड्रोन

स्काईस्ट्राइकर एक मानव रहित विमान प्रणाली की तरह उड़ता है. यह मिसाइल की तरह हमला करता है. इसे एक लोइटरिंग म्यूनिशन के रूप में वर्गीकृत किया गया है. यह एक प्रकार का सटीक हथियार है. लक्ष्य का पता लगाने और हमला करने के लिए यह उस इलाके में मंडराता रहता है, जहां उसका लक्ष्य है. यह धमाके से पहले अपने आप या इंसानी नियंत्रण में रहते हुए काम करता है. 

Advertisement

इससे निकलने वाली आवाज काफी कम होती है, इस वजह से इससे कम ऊंचाई वाले मिशनों को अंजाम दिया जा सकता है. बैट्री से चलने वाला यह ड्रोन अपने साथ 5 या 10 किलो का वारहेड ले जा सकता है. यह ऑपरेटर की ओर से दिए गए लक्ष्यों की पहचान कर उनका पता लगा कर उन पर हमला कर सकता है.

Advertisement

कामिकेज ड्रोन को पश्चिमी बेंगलुरु में स्थित एक फैक्ट्री में बनाया जाता है. इसे बनाने वाली कंपन में अल्फा डिजाइन के अलावा इजराइल के एल्बिट सिक्योरिटी सिस्टम्स भी साझीदार है.

Advertisement

पहलगाम में आतंकी हमला

भारत-पाकिस्तान के संबंध पहले से ही खराब चल रहे थे. लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमलों से ये संबंध और खराब हो गए. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. भारत ने हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया, लेकिन उसने इस हमले में अपना हाथ होने से इनकार कर दिया. इसके बाद भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.

सरकार की ओर से कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस दौरान सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की न तो नागरिक आबादी को निशाना बनाया और न ही सैन्य ठिकानों को. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल कर भारत के सैन्य ठिकानों पर निशाना बनाने के की कोशिश की. भारत ने इन हमलों को नाकाम कर पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया. 

ये भी पढ़ें : सेना ने पाकिस्तान में तबाही को लेकर क्यों दिया ऑस्ट्रेलिया के इन दो खौफनाक तेज गेंदबाजों का उदाहरण

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Terrorist के Bedroom पर भी रहेगी Indian Army की पैनी नजर, मिलेंगी 52 दिव्य आंखें! | India Pakistan
Topics mentioned in this article