सरजमीं पर आकर सजदा किया, एक-एक पल भारी था... देखते ही बन रही ईरान से लौटे भारतीयों की खुशी

इजरायल से हो रही जंग के बीच ईरान से सुरक्षित वापस लौटे भारतीयों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती है. उनको लग रहा है कि 'जान बची तो लाखों पाए'. वहीं उनके परिवारों के चेहरे भी खुशी से झूम उठे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ईरान से लौटे भारतीयों ने सरकार को कहा शुक्रिया.
नई दिल्ली:

ईरान-इजरायल के बीच इन दिनों जमकर मिसाइलें दागी (Iran Israel War) जा रही हैं. पूरी दुनिया इन हालातों से चिंता में है. ऐसे में उन भारतीय परिवारों का चिंता से बुरा हाल था, जिनके बच्चे ईरान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे या फिर जो लोग जियारत के लिए ईरान गए थे. भारत सरकार ऑपरेशन सिंधु (Operation Sindhu) के जरिए वहां फंसे भारतीयों को वापस अपने वतन ला रही है. शुक्रवार रात को 290 लोग सही सलामत भारत वापस लाए गए, दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करते ही वे लोग खुशी से झूम उठे.

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंधु: विशेष विमान के जरिए ईरान से लौटे 290 भारतीय नागरिक

ऑपरेशन सिंधु के तहत विशेष फ्लाइट में ईरान से भारत लौटे भारतीय नागरिकों ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने 'वन्दे मातरम्' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. इस दौरान कुछ लोग भावुक भी हो गए.

ईरान से भारत लौटी एलिया बतूल ने कहा कि मेरा परिवार बहुत परेशान था. यहां आकर हमें सुकून मिला. भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद. हमें वहां कोई भी समस्या नहीं हुई क्योंकि हमारे दूतावास ने हमारा बहुत साथ दिया है.

ईरान से भारत लौटी तज़किया फ़ातिमा ने बताया कि वहां अभी जंग के हालात थे. हमें लग रहा था कि हम कैसे निकलेंगे, लेकिन भारत सरकार के हम शुक्रगुजार हैं. उन्होंने हमें बहुत अच्छे तरीके से निकाल लिया.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के सचिव (CPV& OIA) अरुण कुमार चटर्जी ने कहा कि ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से भारतीय नागरिकों को लेकर तीसरी उड़ान भारत पहुंची है. इसमें 290 लोग भारत लौटे हैं. इनमें से 190 जम्मू-कश्मीर से हैं, अन्य दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से हैं. यह हमारे लिए खुशी की बात है कि ईरान सरकार ने हमारे लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया है और यह भारत और ईरान के बीच मैत्री को दर्शाता है. ये लोग घर पहुंचकर बहुत खुश हैं, और उन्होंने भारत सरकार का शुक्रियादा किया है. इज़रायल से भी ऑपरेशन सिंधु के तहत उड़ानें जल्द शुरू होंगी.

Advertisement

 ईरान से भारत लौटे महबूब अली मुशर्रफ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं. वहां बहुत मुश्किल हालात थे. वहां एक-एक पल बहुत भारी लग रहा था.. हिंदुस्तान जिंदाबाद..

Advertisement

ईरान से भारत लौटे सैयद मंसूर हुसैन ने कहा कि सभी ने भारत मां की सरजमीं पर आकर सजदा किया. भारत सरकार का बहुत धन्यवाद. मैं भारत से प्यार करता हूं.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Congrss-RJD पर PM Modi का प्रहार, दोनों को बताया अवैध घुसपैठियों का समर्थक