केवल कम इस्तेमाल वाली संपत्तियों से जुटाई जाएगी रकम, स्वामित्व सरकार का ही रहेगा : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) प्‍लान का अनावरण किया. उन्‍होंने इस अवसर पर कहा कि केवल कम उपयोग की गई संपत्तियों का मौद्रिकीकरण किया जाएगा और मालिकाना हक सरकार के पास ही रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) प्‍लान का अनावरण किया. उन्‍होंने इस अवसर पर कहा कि केवल कम उपयोग की गई संपत्तियों का मौद्रिकीकरण किया जाएगा और मालिकाना हक सरकार के पास ही रहेगा. नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन मिशन बहुत सारे सेक्‍टर्स को कवर करेगा, जिनमें रोड, रेलवे, एयरपोर्ट से लेकर पावर ट्रांसमिशन लाइन्‍स और गैस पाइपलाइंस भी शामिल हैं. वित्‍तमंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार अपनी कोई भी संपत्ति बेचेगी नहीं, बल्कि इसका बेहतर तरीके से इस्‍तेमाल करेगी.

वित्‍तमंत्री ने कहा कि ब्राउनफील्‍ड असेट्स का मोनेटाइजेशन (मौद्रिकीकरण) निजी भागीदारी को लाकर किया जाएगा. इस प्रक्रिया से हासिल की जाने वाली राशि का इस्‍तेमाल अधोसंरचना निर्माण (infrastructure building) में किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
23 साल IIT Vs 30 सेकंड Reel: असली स्टार कौन? | HC Verma और Anjali Arora पर छिड़ी जंग