"100 मीटर दूर से रिमोट दबाकर गिरा दिए जाएंगे ट्विन टॉवर, 3,000 ट्रक मलबा निकलेगा..."

एडिफिस इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि विध्वंस के बाद 12-15 मिनट तक धूल बनी रहेगी लेकिन मलबा पास की इमारतों में नहीं जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नोएडा के ट्विन टावर को गिराने की तैयारी का अधिकारियों ने लिया जायजा

नोएडा:

नोएडा के सेक्टर 93A में सुपरटेक ट्विन टावर को ढहाने की तैयारियाँ पूरी हो गई हैं, आज विस्फोटक लगाकर सभी मंज़िलों को तार से जोड़ दिया गया है, नोएडा अथॉरिटी की सीईओ और नोएडा पुलिस कमिश्नर ने तैयारियों का जायज़ा लिया. धवस्तीकरण के लिए ज़िम्मेदार Edifice Engineering के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने कहा,”अब भगवान के अलावा हमें कोई नहीं रोक सकता.” उन्होंने बताया कि हर मंज़िल पर लगे विस्फोटक को तार से जोड़ दिया हया है.

प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने बताया,” हम 100 मीटर दूर से बटन दबाकर विस्फोट करेंगे.  भारत में इतना बड़ा धवस्तीकरण पहले कभी नहीं हुआ है.  हमने अफ़्रीका में इससे बड़े धवस्तीकरण किए हैं.”

मयूर मेहता ने कहा कि इस इमारत के धवस्तीकरण के बाद करीबन 12-15 मिनट तक धूल रहेगी. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि  मलबा बगल की बिल्डिंग में नहीं जाएगा औऱ अगर जाएगा भी रिहायशी बिल्डिंगों को विशेष प्रकार के कपड़े से ढका गया है जिसकी वजह से मलवा वहां नहीं जा पाएगा. है.

Edifice Engineering का अनुमान है कि जब यह दोनों टावर गिरेंगे तो लगभग 3 हजार ट्रक मलबा निकलेगा और इस मलबे को साफ करने में कम से कम 3 महीने लगेंगे. प्रोजेक्ट इंजिनियरिंग से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है जो मलवा निकलेगा उसकी कीमत करीबन 13 करोड़ होगी जबकि इसे गिराने का खर्चा करीबन 17.55 करोड़ रूपए होंगे.

Topics mentioned in this article