तीन राज्यों में मिली शानदार जीत के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) की तैयारी में जुट गई है. नागपुर में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर बीजेपी विधयकों की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक राज्य बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विधायकों से कहा कि आचार संहिता लगने में अब केवल 55 दिन बचे है, आप लोग काम में लग जाएं. इसके साथ ही 25 जनवरी तक 50 लाख नमो एप डाउनलोड करने का टारगेट पूरा करने का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-संसद की सुरक्षा में चूक मामला : आरोपी मनोरंजन ने की थी रेकी, पता था - जूते की नहीं होती है चेकिंग
विधायकों को दिया गया ये बड़ा टास्क
बीजेपी विधायकों से कहा गया है कि हर एक विधायक अपने चुनाव क्षेत्र में कम से 30 हजार नमो एप डाउनलोड कराए. सभी विधायक हर दिन करीब 5 मिनट नमो एप पर जरूर बिताएं. वहीं बैठक में अनुपस्थित विधयकों को चेतावनी देते हुए मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि अगर वह मौजूद नहीं रहेंगे तो उनकी रिपोर्टिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष को की जाएगी.
देश में जल्द लोकसभा चुनाव के संकेत
नागपुर में भाजपा विधायकों की बैठक में महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने संकेत दिए कि देश में लोकसभा चुनाव जल्द हो सकते हैं. राम मंदिर के उद्घाटन के बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होगी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आचार संहिता लगने में अब केवल 55 दिन बचे है, आप लोग काम पर लग जाएं.
ये भी पढ़ें-संसद की सुरक्षा में चूक का मामला : लोकसभा सचिवालय के 7 कर्मचारी सस्पेंड | LIVE UPDATES