विराट कोहली को मिली 9 महीने की बेटी से रेप की धमकी, जांच शुरू

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि जिस तरह से 9 महीने की बच्ची को धमकी दी गई, वह "बहुत शर्मनाक" है. इस बाबत दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर जांच संबंधी जानकारी शेयर करने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विराट कोहली की बेटी को ऑनलाइन धमकी देने वाले गिरफ्तार हों : स्वाति मालीवाल
नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच (India-Pakistan Match) में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलीं, जिसे लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ट्विटर पर लिखा कि जिस तरह से 9 महीने की बच्ची को धमकी दी गई, वह "बहुत शर्मनाक" है.  हमने दिल्ली पुलिस से इस मामले में जांच संबंधी जानकारी साझा करने का आग्रह किया है. स्वाति ट्वीट किया है कि  विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को जिस तरह ट्विटर पर धमकी दी गई वो बेहद शर्मनाक है. इसी टीम ने हमें हज़ारों बार गौरवांवित महसूस कराया है, हार पे ये घटियापन क्यों?  मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, 9 महीने की बच्ची को धमकी देने वाले सभी गिरफ्तार हों!

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने नोटिस की कॉपी भी शेयर की है. इसमें कहा गया है कि अगर किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, तो कृपया आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दें. पुलिस से 8 नवंबर तक इस बाबत जानकारी देने को कहा है. 

बता दें कि वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से हराकर उसे विश्व कप में लगातार छठी जीत से वंचित कर दिया था. देखा जाए तो ये मैच शुरू से ही पाकिस्तान के पक्ष में रहा था. भारत से जीत के लिए मिले 152 रनों का पीछा करते हुए उसके ओपनरों मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को अदद एक विकेट के लिए तरसा दिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह के स्मारक पर सियासी झगड़ा क्यों?