ऑनलाइन सेवाएं और ओटीटी प्लेटफार्म के कई ऐप्स डाउन हुए

शुरुआती पांच मिनट में ही सिर्फ जोमेटो से सेवाएं लेने में करीब तीन हजार लोग नाकाम हुए, कई गेमिग साइटें भी डाउन

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

ऑनलाइन ऑर्डर पर सेवाएं देने वाली जोमेटो (Zomato ) और लेन देन करने वाले पेटीएम (Paytm ) के अलावा सोनी लिव (Sony Liv) , हॉटस्टार (Hotstar) जैसे ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म के ऐप गुरुवार की शाम को अचानक डाउन हो गए. इन ऐप्स के साथ दुनिया भर में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके पीछे अब तक किसी ठोस वजह का पता नहीं चल सका है. अनुमान है कि अकामाई वेब इंफ्रास्ट्रक्टर के कारण यह ऐप्स डाउन हुए हैं.

बताया जाता है कि गुरुवार की शाम को नौ बजे के पहले इन एप्स ने काम करना बंद कर दिया. इंटरनेट आउटेज ट्रैकर डाउनडेक्टर ने यह जानकारी दी. बताया जाता है कि इसके बाद पांच मिनट में ही सिर्फ जोमेटो से सेवाएं लेने में करीब तीन हजार लोग नाकाम हुए. इसी तरह के कई अन्य एप्स पर भी सेवाओं बाधित हो गईं.

इस आउटेज का असर एनडीटीवी की कुछ वेबसाइटों पर भी पड़ा. अकामाई इंटरनेट को महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा देता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह समस्या उसी के कारण आई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan कैसे होगा बेनकाब? NIA जांच पर Former Deputy NSA ने बताई भारत की रणनीति | Pahalgam Attack
Topics mentioned in this article