प्रतीकात्मक तस्वीर.
नगांव (असम):
नगांव के बोर लालुंग इलाके में शनिवार को जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति को कथित तौर पर जिंदा जला दिया गया. पुलिस उपाधीक्षक एम दास ने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि एक जनसुनवाई में एक व्यक्ति को हत्या का दोषी पाए जाने के बाद जिंदा जला दिया गया और बाद में उसके शव को दफना दिया गया. शव बरामद कर लिया गया है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है."
पुलिस ने कहा कि पीड़ित की पहचान बोर लालुंग गांव निवासी रंजीत बोरदोलोई के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, इलाके में एक महिला की कथित हत्या के लिए उस व्यक्ति को कथित तौर पर जलाया गया.
पुलिस ने बताया कि मजिस्ट्रेट की देखरेख में जमीन से खुदाई करके शव निकाला गया. शव 90 फीसदी जली हालत में बरामद किया गया.
गुना: जमीन विवाद में महिला को जिंदा जलाया, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Featured Video Of The Day
Hong Kong में कैसे 'श्मशान' बनी इमारतें? वजह जानकर खून खौल जाएगा! | Breaking News | Top News














