अमेठी में इन्वर्टर की बैटरी फटने से एक व्यक्ति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सौरभ सिंह ने बताया कि अनुसूया सिंह की चोटों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें उन्नत उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अमेठी में एक मकान के अंदर बुधवार की सुबह इन्वर्टर की बैटरी फटने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मरदौली गांव में हुई. पुलिस के अनुसार, इन्वर्टर की बैटरी में विस्फोट होने से घायल 62 वर्षीय नौरंग बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पत्नी, 60 वर्षीय अनुसूया सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. उनकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने बाद में उन्हें गौरीगंज के जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पीड़ित के छोटे भाई उदयभान सिंह ने कहा कि विस्फोट घर के अंदर हुआ, जहां इन्वर्टर रखा हुआ था. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को बताया, "विस्फोट में मेरे बड़े भाई की तत्काल मौत हो गई, जबकि मेरी भाभी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है."

अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सौरभ सिंह ने बताया कि अनुसूया सिंह की चोटों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें उन्नत उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

संग्रामपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) बृजेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि घायल महिला का फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra और Teacher पर FIR को लेकर गरजे Chandrashekhar Azad | Exclusive | NDTV India