चेन्नई:
तमिलनाडु के तोंदियारपेट में इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के एक केंद्र में बुधवार को हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. अग्नि और बचाव सेवा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि घटना उस समय घटी, जब कर्मचारी इथेनॉल रखने के एक टैंक को वेल्डिंग करने जैसे कामों में लगे थे.
घटना के तत्काल बाद पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंचे. अधिकारी ने कहा, ‘‘जब हम पहुंचे तो आग को बुझाया जा चुका था, क्योंकि आईओसीएल की आंतरिक अग्नि सुरक्षा प्रणाली है.''
घटना में एक कर्मी की मृत्यु हो गई, वहीं एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. अधिकारी ने कहा कि घटना की वजह अभी पता नहीं चली है.
Featured Video Of The Day
Ek Minute Kavita: Navanita Dev Sen की 'आदि अंत' - एक कविता जो आपको रुला देगी