देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर पूरा देश जश्न के माहौल में डूबा हुआ है. पीएम मोदी से लेकर देश-विदेश के कई नेता गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दे चुके हैं. ऐसे में देश के कई विपक्षी नेताओं ने भी खास संदेश के जरिए देशवासियों को गणतंत्रता दिवस की बधाई दी है. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर विपक्षी नेता कैसे लोगों को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा- भारत का संविधान, प्राचीन भारतीय सभ्यता में निहित सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक मूल्यों पर आधारित है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा है- संविधान के मूल सिद्धांतों की रक्षा और उनके प्रति निष्ठा ही अमर स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
राजद के नेता तेजस्वी यादव गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए लिखा है- देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई.
आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा है- आइए हम सब मिलकर अपने संविधान की रक्षा की शपथ लें और अपने महान लोकतंत्र को और मज़बूत बनाएं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं