एक लिंक पर क्लिक करते ही अभिनेत्री समेत 40 खाताधारकों को लगी लाखों की चपत, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस की शुरुआती छानबीन में पता चला है कि जिन लोगों के साथ ठगी हुई है उनके पास फोन पर पहले एक मैसेज आया था. इस मैसेज पर अपने बैंक खातों का केवाईसी और PAN डिटेल अपडेट करने को कहा गया था .

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुंबई:

फोन पर आए एक मैसेज पर दिए गए लिंक को क्लिक करना खाताधारकों को इतना महंगा पड़ गया कि ठगों ने उनके खाते से लाखों रुपये तक निकाल लिए. पूरा मामला मुंबई का है.मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठगों ने खाताधारकों को केवाईसी और पैन कार्ड अपडेट करने को लेकर मैसेज किया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फिलहाल एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ठगों ने जिन लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया है उनमें एक अभिनेत्री भी शामिल हैं. 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिन खाताधारकों के एकाउंट से पैसे निकाले गए हैं वो सभी एक निजी बैंक के हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिन लोगों के साथ ठगी हुई है उनके पास फोन पर पहले एक मैसेज आया था. इस मैसेज पर अपने बैंक खातों का केवाईसी और PAN डिटेल अपडेट करने को कहा गया था, इसी मैसेज के नीचे एक लिंक भी दिया गया था. मैसेज में कहा गया था कि आप इस लिंक पर जाकर तुरंत ही अपना केवाईसी और PAN डिटेल अपडेट कर सकते हैं. जिन खाताधारकों ने इस फर्जी मैसेज को सही मानते हुए उस लिंक पर क्लिक किया. उनके खातों से लाखों रुपये ट्रांसफर कर लिए गए. 

पुलिस के अनुसार जिन 40 लोगों ने अपने साथ ऑनलाइन ठगी की शिकायत की है, उनमें टीवी एक्टर मालविका उर्फ श्वेता कुन्नूर मेनन भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने इस घटना के सामने आने के बाद एक शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही और लोग इस तरह के ठगी का शिकार ना हों इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है. 

पुलिस ने बताया कि एक्टर मालिवका ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके फोन पर एक मैसेज आया था जिसपर एक लिंक दिया हुआ था. उन्होंने उस लिंक पर ये सोचकर क्लिक किया कि वो लिंक कहीं उनके बैंक की तरफ से आया है. लिंक पर क्लिक करने के बाद उनसे कस्टमर आईडी, पासवर्ड और ओटीपी मांगा है. उन्होंने जैसे ही ओटीपी इंटर किया तो उनके पास एक महिला का फोन आया जिसने खुद को बैंक का अधिकारी बताया. इसके बाद उस महिला ने मुझसे एक और ओटीपी डालने के कहा. मैंने जैसे ही दूसरी बार ओटीपी डाला मेरे खाते से 57,636 रुपये निकल गए.  

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: प्रचार का आखिरी दिन! अमित शाह को मखाना माला, Yogi पर फूल
Topics mentioned in this article