कैमरे में कैद : मुंबई में व्यस्त सड़क पर चलती बस के नीचे आया शख्स, हुई मौत

मुंबई पुलिस ने 59 वर्षीय एक शख्‍स की मौत का मामला दर्ज किया है, जो कथित तौर पर अंधेरी वेस्ट में एक चलती बस के नीचे आकर जान दे दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने 59 वर्षीय एक शख्‍स की मौत का मामला दर्ज किया है, जो कथित तौर पर अंधेरी वेस्ट में एक चलती बस के नीचे आकर जान दे दी. कैमरे में रिकॉर्ड हुई इस घटना में बस के पिछले पहिए उसकी कमर के ऊपर से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं. 6 दिसंबर को हुई घटना का वीडियो पुलिस के जानकारी में आने से पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो गया था. पुलिस ने पीड़ित की पहचान 59 वर्षीय अब्दुल गफ्फार इस्माइल सैयद के रूप में की है, जिसने अंधेरी वेस्‍ट में डीएन नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में अपनी जान दे दी.

पुलिस के अनुसार, अब्‍दुल गफ्फार का शव परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि युवक ने खुदकुशी का फैसला क्यों किया? विस्‍तृत जानकारी का इंतजार है.

ये भी पढ़ें-

 

Featured Video Of The Day
Donald Trump की Greenland Deal पर पेंच फंसा, क्या US Army अब Arctic में War शुरू करने वाली है?
Topics mentioned in this article