मुंबई:
मुंबई पुलिस ने 59 वर्षीय एक शख्स की मौत का मामला दर्ज किया है, जो कथित तौर पर अंधेरी वेस्ट में एक चलती बस के नीचे आकर जान दे दी. कैमरे में रिकॉर्ड हुई इस घटना में बस के पिछले पहिए उसकी कमर के ऊपर से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं. 6 दिसंबर को हुई घटना का वीडियो पुलिस के जानकारी में आने से पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो गया था. पुलिस ने पीड़ित की पहचान 59 वर्षीय अब्दुल गफ्फार इस्माइल सैयद के रूप में की है, जिसने अंधेरी वेस्ट में डीएन नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में अपनी जान दे दी.
पुलिस के अनुसार, अब्दुल गफ्फार का शव परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि युवक ने खुदकुशी का फैसला क्यों किया? विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
ये भी पढ़ें-
- न मैं PM पद का उम्मीदवार, न CM पद का, मेरा लक्ष्य BJP को हराना है : नीतीश कुमार
- हमने चीन को LAC पर भारतीय क्षेत्र पर कब्ज़ा करने से रोका : संसद में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
- "जब तक मोदी सरकार गद्दी पर, कोई एक इंच ज़मीन भी नहीं कब्ज़ा सकता...", गरजे अमित शाह
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India