कैमरे में कैद : फ्रांस में पार्क में खेल रहे बच्चों को चाकू से गोदा, फिर बेखौफ घूमता दिखा हमलावर

समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि संदिग्ध एक सीरियाई है, जिसे अप्रैल में स्वीडन में शरणार्थी का दर्जा दिया गया था. चश्मदीदों ने बताया कि संदिग्‍ध चाकू मारने वाला आरोपी इधर-उधर दौड़ रहा था. वह बेतरतीब ढंग से लोगों पर हमला कर रहा था. इस घटना का वीडिया काफी डरवाना है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फ्रांस के शहर एनेसी में अंधाधुंध चाकूबाज़ी

नई दिल्ली: फ्रांस के शहर एनेसी में अंधाधुंध चाकूबाज़ी की एक घटना हुई है. इस चाकूबाजी की घटना में छह बच्चों समेत सात ज़ख्मी हुए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत है. घटना एक वीडियो सामने आया है, जिसमें संदिग्ध को पार्क में बेखौफ दौड़ते हुए देखा जा सकता है. एक महिला उसे रोकने की कोशिश करती है. हालांकि, वह किनारे से भागता है और बच्चे पर कई बार चाकू से हमला करता है.

समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि संदिग्ध एक सीरियाई है, जिसे अप्रैल में स्वीडन में शरणार्थी का दर्जा दिया गया था. चश्मदीदों ने बताया कि संदिग्‍ध चाकू मारने वाला आरोपी इधर-उधर दौड़ रहा था. वह बेतरतीब ढंग से लोगों पर हमला कर रहा था. इस घटना का वीडिया काफी डरवाना है.

घायल बच्चों में से दो तीन साल की उम्र के और एक वयस्क पीड़ित गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है. एनेसी स्विट्जरलैंड की सीमा के करीब फ्रेंच आल्प्स में एक सुंदर शहर है, जो पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने इस हमला को कायराना हमला बताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "देश स्तब्ध है. हमारी संवेदनाएं (पीड़ितों) के साथ-साथ." प्रधान मंत्री एलिजाबेथ बोर्न के कार्यालय ने घोषणा की कि वह घटनास्थल पर जाएंगे और फ्रांसीसी संसद में सांसदों ने एक मिनट का मौन रखा है. हमलावर के मकसद और पहचान की जांच की जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि स्थानीय अधिकारी संवाददाता सम्मेलन में इस घटना पर जानकारी देंगे.

2012 में, मोहम्मद मेरा नामक एक फ्रेंको-अल्जीरियाई चरमपंथी ने दक्षिणी शहर टूलूज़ में एक शूटिंग हिसात्मक आचरण के दौरान 7 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसमें एक यहूदी स्कूल में तीन बच्चों और एक और हत्या को लेकर देश में व्यापक आक्रोश देखा गया था.

Advertisement

हाल ही में, 2020 में एक कट्टरपंथी चेचन शरणार्थी द्वारा पेरिस उपनगर में अपने स्कूल के पास एक शिक्षक की हत्या कर दी थी.  साथ ही देश में कट्टरपंथी के प्रभाव को लेकर एक राष्ट्रीय बहस हुई थी.

ये भी पढ़ें:- 
श्रद्धा वालकर हत्याकांड से भी ज़्यादा घिनौना है मीरा रोड लिव-इन पार्टनर हत्याकांड

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप ने किस आधार पर कहा कि तीसरा विश्वयुद्ध हो सकता है? |