देश में ओमिक्रॉन की दस्‍तक के बाद राज्‍यों में हलचल तेज, जानें 10 बातें

देश में ओमिक्रॉन की दस्‍तक के बाद कई राज्‍यों में हलचल तेज हो गई है. राज्‍य अपने स्‍तर पर एहतियातन कदम उठा रहे हैं. नए वैरिएंट को काफी संक्रामक बताया जा रहा है, ऐसे में सभी को सचेत रहने की जरूरत है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अभी तक भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया चिंतित है. अब यह वैरिएंट भारत भी पहुंच चुका है. अभी तक भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं. इनमें से एक भारतीय नागरिक है और दूसरा शख्‍स दक्षिण अफ्रीका का है. देश में ओमिक्रॉन की दस्‍तक के बाद कई राज्‍यों में हलचल तेज हो गई है और लगातार एहतियातन उपाय किए जा रहे हैं. कोरोना के नए वैरिएंट को काफी संक्रामक बताया जा रहा है, ऐसे में सभी को सचेत रहने की जरूरत है. 

  1. भारत में ओमिक्रॉन के 2 केस कर्नाटक में मिले हैं. ओमिक्रॉन 46 साल के भारतीय और 66 साल के दक्षिण अफ्रीकी नागरिक में पाया गया है. दोनों ही मरीजों को वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी थी. 
  2. भारतीय नागरिक में 21 नवंबर को लक्षण (बुखार और शरीर में दर्द) सामने आए थे. अगले दिन टेस्‍ट पॉजिटिव आने पर उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दक्षिण अफ्रीकी नागरिक में कोई लक्षण नहीं नजर आए थे. 
  3. कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों को 'आइसोलेट' कर दिया गया है और इनके सैंपल, जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. 
  4. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को देखते हुए महाराष्ट्र में नए दिशा निर्देश लागू कर दिए गए हैं. अब हाइरिस्क देशों से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर कराना अनिवार्य होगा. साथ ही सात दिन के इंस्टीट्यूशनल क्‍वारंटीन में रहना होगा. फिलहाल एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की टेस्टिंग की जा रही है. 
  5. आंध्रप्रदेश के संगारेड्डी में कोरोना फिर से अपने पांव फैला रहा है. संगारेड्डी में गुरुवार को 27 छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट आमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए इनके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है.
  6. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर यूपी सरकार भी सतर्क हो गई है. ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सरकार लखनऊ के रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोविड टेस्ट कर रही है, जिसके तहत बाहर से आने वाले यात्रियों का मौके पर कोविड टेस्ट किया जा रहा है.
  7. Advertisement
  8. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए गाजियाबाद में भी प्रशासन सतर्क हो गया है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने 20 बेड वाले 2 अस्पताल तैयार किए हैं. साथ ही 1,770 लोगों की लिस्ट निकाली गई है, जो पिछले एक महीने के अंदर विदेश यात्रा करके गाजियाबाद आए हैं. 
  9. दुनिया के दूसरे देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पहुंचने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को सऊदी अरब और यूएई में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट के पहले मामले सामने आए हैं. 
  10. Advertisement
  11. ओमिक्रॉन का मामला सामने आने के बाद कर्नाटक में हलचल बढ़ गई है. मुख्‍यमंत्री एस. बोम्‍मई आज उच्‍चस्‍तरीय बैठक करने जा रहे हैं. इससे पहले बोम्‍मई ने केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया से भी ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आने को लेकर चर्चा की. 
  12. ओमिक्रॉन को लेकर के दुनिया चिंतित है. हालांकि भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले 10 हजार से कम आ रहे हैं, वहीं सक्रिय मामले घटकर एक लाख से कम रह गए हैं. 
     
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद