Omicron: 23 राज्यों में फैला कोरोना का नया वेरिएंट, अब तक कुल 1,892 मामले, महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा

सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 568 दर्ज किए गए हैं, दूसरे नंबर पर दिल्ली 382 मामलों के साथ है. हालांकि, ओमिक्रॉन के 766 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ओमिक्रॉन के 766 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
नई दिल्ली:

कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) देश के 23 राज्यों में फैल चुका है. पूरे देश में अब तक 1892 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 568 दर्ज किए गए हैं, दूसरे नंबर पर दिल्ली 382 मामलों के साथ है. हालांकि, ओमिक्रॉन के 766 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, तमिलनाडु में 121, तेलंगाना में 67, कर्नाटक में 64, हरियाणा में 63, ओडिशा में 37, पश्चिम बंगाल में 20, आंध्र प्रदेश में 17, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 8, गोवा में 5, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एंड निकोबार में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1, पंजाब में एक मामला दर्ज किया गया है. 

इससे ठीक होने वालों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 259, दिल्ली में 57, केरल में 58, राजस्थान में 88, गुजरात में 85, तमिलनाडु में 100, तेलंगाना में 27, कर्नाटक में 18, हरियाणा में 40, ओडिशा में 1, पश्चिम बंगाल में 4, आंध्र प्रदेश में 3, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 4, उत्तराखंड में 5, चंडीगढ़ में 2, जम्मू-कश्मीर में 3, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और पंजाब में भी  एक मरीज ठीक हो चुका है. 

भारत में कोविड केसों में 10.7 फीसदी का उछाल, पिछले 24 घंटे में 37,379 नए COVID-19 मामले

कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो इनमें भी लगातार इजाफा होता जा रहा है. एक दिन में 10.7 फीसदी उछाल के साथ कोरोना के 37,379 नए केस सामने आए हैं. कुल संक्रमितों की कुल संख्या 34,960,261 पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 171,830 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 11,007 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं, 24 घंटे में कोरोना से 124 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

10 दिन में जो मामले सामने आए हैं, उनमें ज्यादा केस ओमिक्रॉन के होने की संभावना: डॉ एनके अरोड़ा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki
Topics mentioned in this article