Omicron Cases in India : ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 781 हुए, दिल्ली में मिले सबसे ज्यादा मरीज

Omicron Case Updates : सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में मिले हैं. अब तक यहां 238 कोविड मरीजों के सैंपल में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. दूसरे नंंबर पर महाराष्ट्र हैं, जहां 167 मामले मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Omicron Updates : भारत में अबतक ओमिक्रॉन के 781 मामले मिले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत में बहुत तेजी से ओमिक्रॉन वेरिएंट फैल रहा है. बुधवार यानी 29 दिसंबर, 2021 को देश में इस वेरिएंट के कुल 781 मामले मिल चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ओमिक्रॉन वेरिएंट अब देश के 21 राज्यों में फैल चुका है. इस संक्रामक वेरिएंट से अब तक 241 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.

सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में मिले हैं. अब तक यहां 238 कोविड मरीजों के सैंपल में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. दूसरे नंंबर पर महाराष्ट्र हैं, जहां 167 मामले मिल चुके हैं. अभी इसी हफ्ते दिल्ली ने ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामलों में महाराष्ट्र को पीछे पछाड़ा है.

देखिए किस राज्य में अब तक कितने मामले और कितने हुए ठीक

बता दें कि देश में कोरोनावायरस के मामलों में भी जबरदस्त तेजी आई है. आज देश में पिछले एक दिन में कोरोना के 9,195 नए केस सामने आए हैं. यह संख्या कल से 44.6 फीसदी ज़्यादा है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 77,002 हैं. वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40% है. पिछले 24 घंटों में 7,347 लोग ठीक हुए हैं, जिसके साथ इनकी संख्या बढ़कर 3,42,51,292 हो गई है. वहीं 4,80,592 लोगों की अबतक कोरोना से जान गई है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump की ताजपोशी, कैसा होगा भारत-अमेरिका संबंध? | India-America Relation
Topics mentioned in this article