श्रीनगर से रामबन पहुंचे मुख्यमंत्री अब्दुल्ला, आपदा प्रभावित लोगों के लिए चल रहे राहत कार्यों का लिया जायजा 

रामबन में बादल फटने से आई आपदा के बाद से अब्दुल्ला का यह तीसरा दौरा था. मुख्यमंत्री श्रीनगर से यहां प्रभावित लोगों के राहत एवं पुनर्वास कार्यों की व्यक्तिगत निगरानी के लिए आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामबन:

जम्मू-कश्मीर के रामबन में हाल ही में बादल फटने की वजह से हुए भूस्खलन और आई बाढ़ ने जिले के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त सा कर दिया है. कुदरत के इस कहर से स्थानीय लोगों का जीवन अब कभी पहले जैसा नहीं रहेगा. किसी के मकान की जगह अब खाली मलबा है तो किसी की दुकान ही ढह गई है. इसके अलावा वहां बिजली पानी की सप्लाई के बिना लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. ऐसे वक्त में जब कईं आपदा प्रबंधन एजेंसियां राहत और बचाव कार्यों में दिन-रात लगी हैं, उस वक्त केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने आपदा प्रभावित जिले का दौरा किया.

रीस्टोरेशन कार्यों का लिया जायजा

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अब्दुल्ला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बारे में जानकारी लेने के लिए श्रीनगर से रामबन शहर गए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सड़कों को खोलने, कीचड़ साफ करने और पानी तथा बिजली की आपूर्ति बहाल करने समेत विभिन्न कार्यों का आकलन करने के लिए रामबन शहर पहुंचे. बता दें कि प्रभावित लोगों के राहत एवं पुनर्वास कार्यों की व्यक्तिगत निगरानी के लिए अब्दुल्ला का रामबन का यह तीसरा दौरा था.

मुख्यमंत्री ने 21 अप्रैल को सबसे अधिक प्रभावित मरूग-केला मोड़ खंड का दौरा किया और इसके एक दिन बाद जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए रामबन शहर का दौरा किया था. उन्होंने प्रभावित लोगों के समुचित पुनर्वास का आश्वासन दिया था.

Advertisement

आपदा से हुई तीन की मौत

रामबन में हाल में बादल फटने से अचानक बाढ़ और भूस्खलन के कारण काफी नुकसान हुआ था. इस आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई और 600 से अधिक मकान तथा व्यावसायिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. इसके अलावा रामबन कस्बे के निकट मारूग से सेरी तक चार किलोमीटर लंबे मार्ग पर 250 किलोमीटर लंबे रणनीतिक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH44) को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

Advertisement

पहलगाम के बाद खोलना पड़ा NH44 

पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए 23 अप्रैल को राजमार्ग को आंशिक रूप से यातायात के लिए बहाल कर दिया गया था. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Amit Shah On Operation Sindoor: जब भरी Lok Sabha में Chidambaram पर तमतमा गए गृहमंत्री | Parliament
Topics mentioned in this article