ओमान के तट पर तेल टैंकर पलटा, लापता हुए चालक दल के 16 सदस्यों में से 13 भारतीय

यह तेल टैंकर रास मदरकाह से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में दुकम बंदरगाह शहर के पास पलटा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

सल्तनत के मेरीटाइम सिक्योरिटी सेंटर (MSC) ने कहा है कि सोमवार को ओमान के तट पर एक तेल टैंकर के पलटने के बाद 13 भारतीयों सहित 16 लोगों का पूरा चालक दल लापता हो गया. चालक दल के अन्य तीन सदस्य श्रीलंकाई थे.

एमएससी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कोमोरोस के झंडे वाला एक तेल टैंकर बंदरगाह शहर दुकम के पास रस मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में पलट गया.

दुकम बंदरगाह ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है, जो सल्तनत की प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं के करीब है, जिसमें एक प्रमुख तेल रिफाइनरी भी शामिल है, जो दुकम के विशाल औद्योगिक क्षेत्र का हिस्सा है. यह ओमान का सबसे बड़ा एकल आर्थिक प्रोजेक्ट है.

जहाज की पहचान अब प्रेस्टीज फाल्कन के रूप में की गई है. खोज के दौरान कहा गया कि "जहाज के चालक दल के सदस्य अभी भी लापता हैं."

शिपिंग वेबसाइट marinetraffic.com के अनुसार, तेल टैंकर यमन के बंदरगाह शहर अदन की ओर जा रहा था.

शिपिंग डेटा के अनुसार, यह जहाज 117 मीटर लंबा तेल उत्पाद टैंकर है, जिसे 2007 में बनाया गया था.

Featured Video Of The Day
UP News: CM Yogi का Direct Message..Criminals बचेंगे नहीं | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail