मोहब्बत की तालिबानी सजा, प्रेमी जोड़े से जानवरों जैसा बर्ताव, दोनों को हल से बांधकर खेत जुतवाया

ओडिशा के रायगढ़ा जिले में एक प्रेमी जोड़े को प्यार करने की तालिबानी सजा दी गई. उनसे जानवरों की तरह खेत जुतवाया गया. उनका जुर्म इतना था कि उन्होंने गांव की परंपराओं के खिलाफ जाकर शादी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ओडिशा के रायगढ़ा जिले में एक प्रेमी जोड़े को शादी करने पर तालिबानी सजा दी गई. उन्हें जानवरों की तरह हल से बांधकर खेत जुतवाया गया.
  • युवक-युवती का कसूर इतना था कि उन्होंने आपस में रिश्तेदार होने के बावजूद शादी कर ली थी. उनकी अमानवीय सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
  • खेत जुतवाने के बाद युवक और युवती को गांव के मंदिर में ले जाकर शुद्धिकरण कराया गया, ताकि उनके कथित पाप धुल सकें.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

इंसानियत को शर्मसार करने वाले एक मामले में एक प्रेमी जोड़े को सजा देने में हैवानियत की हदें पार कर दी गईं. युवक और युवती को जानवरों की तरह हल से बांधा गया और खेत जुतवाया गया. इस दौरान डंडे से उनकी पिटाई भी की गई. इतने से मन नहीं भरा तो बाद में मंदिर में ले जाकर उनका शुद्धिकरण कराया गया. 

ये चौंकाने वाली घटना ओडिशा में हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. ओडिशा के रायगढ़ा जिले के कंजामझीरा गांव में एक कपल को प्यार करने के लिए तालिबानी सजा दी गई. उनका जुर्म इतना था कि उन्होंने गांव की सामाजिक परंपराओं के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी. 

खबरों के मुताबिक, युवक और युवती आपस में रिश्तेदार हैं. दोनों के बीच प्यार हुआ और उसके बाद उन्होंने शादी कर ली. बताया जाता है कि लड़का लड़की की चाची का बेटा है. गांव में इस तरह करीबी परिवार में रिश्ता वर्जित है. जब गांववालों को इस शादी के बारे में पता चला तो दोनों को तालिबानी सजा देने का फैसला कर लिया. 

पंचायत के आदेश पर बांस और लकड़ी का एक हल बनाया गया. लड़का और लड़की को उस हल से जानवरों की तरह बांधा गया. उसके बाद खेत में उनसे हल चलवाया गया. इस अमानवीय सजा से भी मन नहीं भरा तो डंडे से दोनों की पिटाई भी की गई. वीडियो में गांववाले दोनों से बैल की तरह हल जुतवाते और छड़ी मारते दिख रहे हैं. 

प्रेमी जोड़े की तालिबानी सजा यहीं खत्म नहीं हुई. खेत में जानवरों की तरह हल जुतवाने के बाद दोनों को मंदिर ले जाया गया. दोनों का पाप धुलवाने के लिए कथित तौर पर शुद्धिकरण भी कराया गया. वीडियो सामने आने के बाद मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने रोष जताया है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Mystery: बेटी पर सब कुछ लुटा दिया… फिर भी ये हुआ क्यों? | NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article