ओडिशा के रायगढ़ा जिले में एक प्रेमी जोड़े को शादी करने पर तालिबानी सजा दी गई. उन्हें जानवरों की तरह हल से बांधकर खेत जुतवाया गया. युवक-युवती का कसूर इतना था कि उन्होंने आपस में रिश्तेदार होने के बावजूद शादी कर ली थी. उनकी अमानवीय सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. खेत जुतवाने के बाद युवक और युवती को गांव के मंदिर में ले जाकर शुद्धिकरण कराया गया, ताकि उनके कथित पाप धुल सकें.