Odisha Train Accident: एक दिवसीय राजकीय शोक मनाएगा ओडिशा, आज पूरे राज्य में नहीं होगा कोई उत्सव

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त की नवीनतम रिपोर्ट का हवाला देते हुए, मुख्य सचिव पीके जेना ने कहा कि मरने वालों की संख्या 207 है, जबकि लगभग 900 लोग बालासोर जिले के बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुई दुर्घटना में घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ये रेल दुर्घटना हाल के दिनों में भारत में हुए सबसे घातक में हादसों में से एक है.
नई दिल्ली:

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. इस हादसे में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और लगभग 900 लोग घायल हुए हैं. 

ये रेल दुर्घटना हाल के दिनों में भारत में हुए सबसे घातक में हादसों में से एक है, जो बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के टकराने से हुई है. 

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त की नवीनतम रिपोर्ट का हवाला देते हुए, मुख्य सचिव पीके जेना ने कहा कि मरने वालों की संख्या 207 है, जबकि लगभग 900 लोग बालासोर जिले के बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुई दुर्घटना में घायल हो गए, कोलकाता से लगभग 250 किमी दक्षिण और भुवनेश्वर से 170 किमी उत्तर में है. 

सूचना एवं ओडिशा सरकार के जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट किया, "महत्वपूर्ण घोषणा: बहानागा में दुखद रेल दुर्घटना के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है. इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई राज्य उत्सव नहीं होगा." 

एक अधिकारी के अनुसार, हावड़ा के रास्ते में 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और बगल की पटरियों पर गिर गए. उन्होंने कहा, "पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए."

उन्होंने कहा कि दुर्घटना में एक मालगाड़ी भी शामिल थी, क्योंकि चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने के बाद उसके डिब्बों से टकरा गए थे. ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा कि हादसे में घायल हुए लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- PM मोदी ने नौ वर्षों में भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया: भाजपा
-- Odisha Train Accident: ओडिशा के चीफ सेक्रेट्री ने कहा, तीन ट्रेनें हादसे की शिकार हुईं

Featured Video Of The Day
Milkipur Upchunav 2024: मिल्कीपुर Seat क्यों बनी CM Yogi के लिए प्रतिष्ठा का सवाल? | UP By Election
Topics mentioned in this article