ओडिशा से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा कटक के खान नगर इलाके में एक पुल के निर्माण के दौरान एक क्रेन के गिरने से हुआ है. इस दुखद घटना में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है. रिपोर्ट के अनुसार कटक के खान नगर इलाके में शनिवार को एक पुल पर काम चल रहा था. यह काम काठजोड़ी नदी पर एक पुल के निर्माण का था. इस दौरान जब एक क्रेन जो कुछ भारी कंक्रीट स्लैब उठा रही थी, वह गिर गई और क्रेन के नीचे काम कर रहे मजदूर स्लैब के नीचे दब गए. इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए मजदूरों को इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीएम ने मृतकों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की
इस घटना के बाद उड़सा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि घायल मजदूरों का इलाज पूरी तरह मुफ्त किया जाए. मुख्यमंत्री ने हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और ज़िम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
तीन की मौत 2 घायल
ओडिशा के कटक जिले के खान नगर इलाके में आज एक निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिर जाने से बड़ा हादसा हुआ. यह पुल कटजोडी नदी पर बन रहा था. हादसे के समय वहां काम कर रहे 5 मजदूर घायल हो गए थे, जिनमें से तीन की बाद में मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना में जान गंवाने वालों में साइट इंजीनियर सौम्य रंजन बेहेरा, शिवा शंकर पटनायक और सुभाष चंद्र भक्ता शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल दो अन्य मजदूर बिकाला जेना और अरुण बारिक का इलाज कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- गोवा के शिरगांव में भगदड़ मामले में कई अधिकारियों का तबादला, 7 लोगों की हुई है मौत