ओडिशा : लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे बने हालात, नदियों का बढ़ा जल स्तर

लगातार हो रही तेज बारिश के कारण हाटी नदी में तेज बहाव के कारण कालाहांडी ज़िले के जूनागढ़ ब्लॉक के कई इलाकों में पानी भर गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ओडिशा : लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे बने हालात (फाइल फोटो)
कालाहांडी:

ओडिशा में लगातार हो रही तेज बारिश से राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कालाहांडी जिले के जूनागढ़ ब्लॉक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है काफी वेग से पानी का बहाव हो रहा है. चारों ओर पानी ही पानी है. यह दृश्य काफी भयावह है. बता दें कि लगातार हो रही तेज बारिश के कारण हाटी नदी में तेज बहाव के कारण कालाहांडी ज़िले के जूनागढ़ ब्लॉक के कई इलाकों में पानी भर गया है. गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक बार फिर हवा के निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके कारण ओडिशा की महानदी में ‘मध्यम बाढ़' के आसार बन रहे हैं, जबकि राज्य में पिछले एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश जारी है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बालासोर से लगभग 70 किमी उत्तर पूर्व में स्थित हवा का निम्न दबाव अब उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी. के. जेना ने कहा कि महानदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र सहित राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश तेज हो गयी है, इसलिए राज्य सरकार इस बार 'मध्यम बाढ़' की आशंका जता रही है.  प्रशासन ने अगस्त 2019 में भी ऐसी ही स्थिति का सामना किया था.  जिला अधिकारियों को निचले इलाकों से लोगों को निकालने के लिए कहा गया है।. 

Advertisement

स्थिति की समीक्षा करने वाले जेना ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), आडिशा राज्य आपदा मोचन बल (ओडीएआरएफ) और दमकलकर्मियों के 22 बचाव दलों को पुरी, खुर्दा, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और कटक जिलों में भेजा गया है, क्योंकि इन स्थानों के संभावित कारणों से अधिक बाढ़ प्रभावित होने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महानदी की सहायक नदियां जैसे लूना, करंदिया, चित्रोत्ताला, दया, भार्गवी, रजुआ और मालागुनी में भी जलस्तर बढ़ गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में सवारी Boat और Speed Boat की टक्कर में 13 लोगों की मौत | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article