बूढ़े बंदर की हुई मौत तो पुलिस थाने के कर्मचारियों ने हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्‍कार

यह बंदर बलिचंद्रपुर पुलिस थाने के परिसर में एक पेड़ पर रहता था, पुलिस कर्मियों को बंदर से लगाव हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बंदर पुलिस थाने परिसर में पेड़ पर रहता था और पुलिस कर्मियों को उससे लगाव हो गया था (प्रतीकात्‍मक फोटो)
जाजपुर:

ओडिशा के जाजपुर जिले में एक पुलिस थाने के कर्मियों ने एक मृत बंदर का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया. अधिकारियों ने बताया कि यह बंदर बलिचंद्रपुर पुलिस थाने के परिसर में एक पेड़ पर रहता था, पुलिस कर्मियों को बंदर से लगाव हो गया था और जब उन्होंने उसे मृत पाया तो वन विभाग को उसका शव देने के बजाय उसका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया. पुलिस थाने की प्रभारी बिजयिनी मल्लहा ने कहा, ‘बंदर हमारे पुलिस थाने परिसर के एक पेड़ पर रहता था, वह हमारे कर्मियों को अच्छी तरह पहचानता था और उनके इर्द गिर्द घूमता रहता था और हम उसे खाना खिलाते थे.''

उन्होंने बताया कि अचानक मंगलवार को बंदर मृत पाया गया, वह बूढ़ा और बीमार था. मल्‍लहा ने बताया, ‘‘उसकी मौत से हमें काफी दुख पहुंचा और वह हमारे लिए परिवार के सदस्य की तरह था, इसलिए हमने बढ़िया तरीके से उसका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया.''उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने मृत बंदर पर माल्यार्पण किया, उसे श्रद्धांजलि दी और श्मशान घाट तक उसकी शवयात्रा निकाली जहां हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jnanpith Award से सम्मानित होने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा - 76 वर्षों की विद्या का प्रतिफल
Topics mentioned in this article