ओडिशा के जाजपुर जिले में एक पुलिस थाने के कर्मियों ने एक मृत बंदर का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया. अधिकारियों ने बताया कि यह बंदर बलिचंद्रपुर पुलिस थाने के परिसर में एक पेड़ पर रहता था, पुलिस कर्मियों को बंदर से लगाव हो गया था और जब उन्होंने उसे मृत पाया तो वन विभाग को उसका शव देने के बजाय उसका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया. पुलिस थाने की प्रभारी बिजयिनी मल्लहा ने कहा, ‘बंदर हमारे पुलिस थाने परिसर के एक पेड़ पर रहता था, वह हमारे कर्मियों को अच्छी तरह पहचानता था और उनके इर्द गिर्द घूमता रहता था और हम उसे खाना खिलाते थे.''
उन्होंने बताया कि अचानक मंगलवार को बंदर मृत पाया गया, वह बूढ़ा और बीमार था. मल्लहा ने बताया, ‘‘उसकी मौत से हमें काफी दुख पहुंचा और वह हमारे लिए परिवार के सदस्य की तरह था, इसलिए हमने बढ़िया तरीके से उसका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया.''उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने मृत बंदर पर माल्यार्पण किया, उसे श्रद्धांजलि दी और श्मशान घाट तक उसकी शवयात्रा निकाली जहां हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया.