ओडिशा: सुंदरगढ़ की सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, 8 मजदूर फंसे; 63 को बचाया गया

सीमेंट फैक्ट्री में ‘‘लोहे का बड़ा ढांचा ‘कोल हॉपर’ अचानक नीचे गिर गया. जिसके नीचे मजदूर फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Odisha Cement Factory Collapse :  ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की सीमेंट फैक्ट्री (Cement Factory) में बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर लोहे का ढांचा गिर गया है. जिसके नीचे 8 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं. अब तक 63 लोगों को बचाया जा चुका है. सीमेंट की फैक्ट्री में जिस वक्त ये लोहे का ढांचा गिरा, उस वक्त वहां कई लोग काम कर रहे थे. फिलहाल रेस्क्यू चल रहा है, ताकि दबे हुए लोगों को जल्द से जल्द निकाला जा सकें.

लोहे के ढ़ांचे के नीचे कैसे दबे मजदूर

क्रेन और एंबुलेंस फैक्ट्री में पहुंच चुकी है, ताकि फंसे हुए लोगों को बचाया जा सकें. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटाने में मदद कर रही है. राजगांगपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक एम. प्रधान ने बताया, ‘‘लोहे का बड़ा ढांचा ‘कोल हॉपर' अचानक नीचे गिर गया. हम अभी घटनास्थल पर हैं। क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन, हमें संदेह है कि कुछ मजदूर मलबे के अंदर फंसे हो सकते हैं.”

असम कोयला खदान हादसे में मजदूरों की मौत

इससे पहले असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में भी हादसा हुआ था. कल तक के अपडेट के मुताबिक इस हादसे में चार खनिकों की मौत हो गई थी और पांच अन्य अब भी खदान में फंसे हुए हैं. सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले खनिकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इस बीच, अधिकारियों का कहना है कि भूमिगत खदान में पानी का संभवत: ताजा रिसाव होने की वजह से जल निकासी की प्रक्रिया धीमी हो गई है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कुपवाड़ा, पूंछ में Pakistan ने तोड़ा युद्धविराम | BREAKING NEWS