ओडिशा के सरकारी अधिकारी के पास मिली आय से अधिक संपत्ति, गिरफ्तार

ओडिशा विजिलेंस के निदेशक वाईके जेठवा ने कहा ने कहा कि पूरी तलाशी के बाद, अब तक सामने आई आय से अधिक संपत्ति 14.87 करोड़ रुपये की है, जो कि आय के ज्ञात स्रोतों का 1021 प्रतिशत है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
अब तक सामने आई आय से अधिक संपत्ति 14.87 करोड़ रुपये की है.
भुवनेश्‍वर:

ओडिशा विजिलेंस ने ओडिशा राज्य पुलिस आवास और कल्याण निगम (Odisha State Police Housing and Welfare Corporation) के उप प्रबंधक को आय से अधिक चल और अचल संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. विजिलेंस एजेंसी के मुताबिक, अधिकारी की पहचान प्रताप सामल के रूप में हुई है. एजेंसी का दावा है कि ओडिशा विजिलेंस के इतिहास में सबसे बड़े आय से अधिक संपत्ति मामले का पता लगाया गया है. ओडिशा विजिलेंस के निदेशक वाईके जेठवा ने कहा, "पूरी तलाशी के बाद, अब तक सामने आई आय से अधिक संपत्ति 14,87,41,194 रुपये की है, जो कि आय के ज्ञात स्रोतों का 1021 प्रतिशत है."

उन्होंने कहा, "समल और उनकी पत्नी के पास आय मिली आय से अधिक संपत्ति के बारे में वे संतोषजनक ढंग से जानकारी नहीं दे सके."

कुएं में गिर गया था 12 फिट लंबा किंग कोबरा, वन कर्मियों ने अपनी जान को खतरे में डालकर बचाया

Advertisement

सामल और उनकी पत्नी सस्मिता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

रेलमंत्री को भी पसंद आया स्टेशन की गर्मागर्म चाय का स्वाद, वायरल वीडियो में बोली बड़ी प्यारी बात

एजेंसी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी को विजिलेंस के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा.
 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर High-Level Meeting के बाद PM Modi से मिलने पहुंचे Amit Shah