ओडिशा में चलती ट्रेन पर हुई 'फायरिंग', आरोपी फरार, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

ओडिशा में नंदनकानन एक्सप्रेस पर हमला हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रेन पर गोलियां चलाई गईं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस जांच में जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घटना में कोई घायल नहीं हुआ है...
ओडिशा:

आनंद विहार टर्मिनल से पुरी जा रही 12816 नंदनकानन एक्सप्रेस पर ओडिशा में फायरिंग  हुई. आज सुबह 10 बजे के करीब ओडिशा के चरम्पा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पर गोलियां चलाई गईं. गोलीबारी गार्ड के वैन डिब्बे की ओर टारगेट कर की गई. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. 

नंदनकानन एक्सप्रेस पर फायर‍िंग के कारण गार्ड डिब्बे के खिड़की में छेद हो गए. डिब्बे में किसी भी यात्री के बैठने की जगह नहीं थी, इसलिए घटना में कोई घायल नहीं हुआ. ट्रेन प्रबंधक से शिकायत मिलने के बाद भद्रक जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है.  

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) जांच कर रहे हैं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, GRP ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल जांच में आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहे हैं. अधिकारी अभी भी यह पुष्टि करने के लिए काम कर रहे हैं कि क्या घटना में वास्तविक गोलीबारी शामिल थी.

प्राथमिक तौर पर गोलीबारी की घटना लग रही है, लेकिन अधिकारियों को संदेह है कि यह ट्रेन पर पथराव का मामला भी हो सकता है. एफआईआर दर्ज होने के बाद ट्रेन को घटनास्थल से रवाना कर दिया गया है.