नवीन पटनायक 2024 के चुनाव से पहले सहानुभूति हासिल करने की कोशिश में: भाजपा

पटनायक ने पदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजद उम्मीदवार बर्षा सिंह बरिहा की गुरुवार को जीत के बाद एक वीडियो संदेश में प्रदेश भाजपा नेतृत्व पर हाल में अपने पिता को खोने वाली शोकसंतप्त महिला के अपमान का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नवीन पटनायक ने भी बीजेपी पर साधा निशाना.
भुवनेश्वर:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता जयनारायण मिश्रा ने उनकी पार्टी को ‘महिला विरोधी' बताने वाले बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन पटनायक के बयान को शुक्रवार को खारिज किया. मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान तथ्यों पर आधारित नहीं है, बल्कि यह 2024 के आम चुनावों से पहले महिलाओं की हमदर्दी हासिल करने की कोशिश है.

पटनायक ने पदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजद उम्मीदवार बर्षा सिंह बरिहा की बृहस्पतिवार को जीत के बाद एक वीडियो संदेश में प्रदेश भाजपा नेतृत्व पर हाल में अपने पिता को खोने वाली शोकसंतप्त महिला के अपमान का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, 'मैं भाजपा द्वारा बर्षा के प्रति दिखाए गए अनादर से आहत हूं.' बरिहा ने भाजपा के प्रदीप पुरोहित को 42,679 मतों से हराया दिया था. ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता मिश्रा ने एक बयान में दावा किया कि पटनायक की सहानुभूति पाने के लिए नई कहानियां गढ़ने की पुरानी आदत है.

उन्होंने कहा, “अगर मुख्यमंत्री का यह दावा सच होता कि भाजपा महिला विरोधी है, तो आज नरेंद्र मोदी खुद को देश के प्रधान सेवक के रूप में स्थापित नहीं कर पाते. भाजपा धामनगर उपचुनाव जीत नहीं पाती और पदमपुर में 78,000 से अधिक मत हासिल नहीं कर पाती.”

विपक्ष के नेता ने कुछ घटनाओं पर मुख्यमंत्री और उनकी टीम का उपहास भी उड़ाया, जिनमें कुछ महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप बीजद नेताओं और मंत्रियों पर है.

ये भी पढ़ें:-

ओडिशा में किसानों के लिए साझा क्रेडिट पोर्टल की हुई शुरुआत, सीएम नवीन पटनायक ने किया लॉन्च

ओडिशा : महामारी के दौरान काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को भर्ती परीक्षा में मिलेंगे अतिरिक्त अंक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Murder Case: Lady Don Zikra गिरफ्तार , 17 साल के कुणाल की हत्या का सच | Top 10 News Update