भुवनेश्वर:
ओडिशा मंत्रिमंडल ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को राज्यपाल रघुबर दास से 16वीं विधानसभा को भंग करने की अनुशंसा की.
एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने राज्यपाल को सूचित किया कि बीजू जनता दल (BJD) सरकार का कार्यकाल पूरा हो गया है और उसने मतगणना से पहले विधानसभा भंग करने की सिफारिश की.
संवैधानिक प्रावधान के अनुसार, राज्य मंत्रिमंडल को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पारित करना चाहिए.
लगातार पांचवीं बार नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली सरकार ने 29 मई 2019 को शपथ ली थी. पटनायक 2000 से ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं.
ओडिशा में 13 मई से एक जून के बीच विभिन्न चरणों में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ हुए थे.
Featured Video Of The Day
Kedarnath Yatra: बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए अब आपको पूरे दिन नहीं चलना पड़ेगा | Khabron Ki Khabar