ओडिशा : बालासोर में सामान्य हो रहे हालात, कर्फ्यू में दी गई और ढील, जल्द इंटरनेट सेवा भी होगी बहाल

आदेश के अनुसार, सोमवार को सभी स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और कॉलेज खुले रहेंगे. कर्फ्यू में ढील के दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को संचालित करने की अनुमति है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बालासोर:

बालासोर शहर में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है जिसके बाद यहां कर्फ्यू में और ढील दी गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. इस संबंध में जारी एक आदेश में कहा गया कि सहदेवखूंटा थाना क्षेत्र से सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक तथा टाउन थाना क्षेत्र से सुबह पांच बजे से अपराह्न दो बजे तक कर्फ्यू आंशिक रूप से हटा लिया गया है.

आदेश के अनुसार, सोमवार को सभी स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और कॉलेज खुले रहेंगे. कर्फ्यू में ढील के दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को संचालित करने की अनुमति है.

कर्फ्यू सबसे पहले सोमवार (17 जून) की रात लगाया गया था जब एक समूह के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए थे. बालासोर के कलेक्टर आशीष ठाकरे ने कहा कि कर्फ्यू और इसमें छूट की अवधि अगले आदेश तक जारी रहेगी.

उन्होंने कहा कि कर्फ्यू लागू होने के बाद बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के गृह विभाग की मंजूरी मिलने पर सोमवार से बहाल होने की संभावना है. ठाकरे ने कहा कि अधिकारी किसी भी तरह के झूठे प्रचार या अफवाहों पर कड़ी नजर रखेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gaza Peace Plan का दुश्मन Israel? | Erdogan के बयान से मचा हड़कंप | Hamas Peace Talks | Trump | Egypt
Topics mentioned in this article