BJP ने ओडिशा में एडिशनल कमिश्नर की पिटाई में शामिल पार्टी के 5 नेताओं को किया सस्पेंड

ओडिशा नौकरशाह की पिटाई मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. BJP ने ओडिशा में एडिशनल कमिश्नर की पिटाई में शामिल पार्टी के 5 नेताओं को सस्पेंड कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Odisha BMC Office Assault: ओडिशा नौकरशाह की पिटाई मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. BJP ने ओडिशा में एडिशनल कमिश्नर की पिटाई में शामिल पार्टी के 5 नेताओं को सस्पेंड कर दिया है. अधिकारी पर हमले के बाद वीडियो वायरल हुआ था. इससे पहले कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. आलोचना होने पर भाजपा ने कड़ा कदम उठाया है.

क्या था पूरा मामला

ओडिशा के भुवनेश्वर का पूरा मामला है. सोमवार को भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू जनसुनवाई कर रहे थे. तभी कुछ लोग पास में आए और साहू की पिटाई करने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

भाजपा ने 5 पार्टी सदस्यों को किया निलंबित

हमले के बाद BMC के कर्मचारियों ने कार्यालय में ही घरना प्रदर्शन किया. साथ ही कड़ी कार्यवाई की मांग की. 5 पार्टी सदस्यों में भाजपा ने पार्षद जीवन राउत को निलंबित किया है.

पुलिस ने 3 आरोपी किए गिरफ्तार

मामला बढ़ते देख पुलिस हरकत में आई. वायरल वीडियो की जांच करने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में जीवन राउत, रश्मि महापात्रा और देबाशीष प्रधान शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Latur Farmer Viral Video: आंखों में आंसू ला देगा किसान का ये VIDEO | X Ray Report | Meenakshi
Topics mentioned in this article
Bjp