ओडिशा में मंगेतर के सामने 3 लोगों ने महिला से किया सामूहिक बलात्कार, वीडियो भी बनाया

पुलिस के अनुसार पीड़िता अपने मंगेतर के साथ घर जा रही थी. उसी दौरान तीन युवकों ने इन्हें पकड़ लिया और जंगल ले गए. जहां पर पीड़िता के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

ओडिशा में एक लड़की के साथ तीन अज्ञात लोगों ने जंगल में उसके मंगेतर के सामने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. घटना उस समय हुई जब महिला अपने मंगेतर के साथ फतेहगढ़ राम मंदिर के दर्शन करके शाम को घर लौट रही थी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. घटना 20 अक्टूबर की है. खंडापाड़ा उप-विभागीय पुलिस अधिकारी बिमल कुमार बारिक ने पीटीआई को बताया, "तीन अज्ञात लोगों ने पिथाखाई जंगल के पास दोनों को रोक लिया और उन्हें जबरन जंगल में ले गए तथा महिला के मंगेतर को चाकू दिखाकर धमकाते हुए लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया."

बारिक ने कहा, "आरोपी व्यक्तियों ने मोबाइल फोन पर घटना को रिकॉर्ड किया और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है." उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा, "पीड़िता का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. उसकी मेडिकल जांच भी कराई जाएगी."

ये भी पढ़ें- बस इतनी सी बात... और भाभी ने करवा दिया अपनी ही ननद का रेप, बनाया वीडियो

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को बड़ा झटका | Tax कानून में बड़े बदलाव की तैयारी | Top News of The Day
Topics mentioned in this article