गुरुग्राम में कैब का इंतजार कर रही थी मॉडल... अश्लील हरकत करने लगा युवक, वीडियो इंस्टाग्राम पर

पीड़िता ने बताया कि वह जयपुर से लौटने के बाद कैब का इंतजार कर रही थी, जब एक व्यक्ति ने उसे घूरना शुरू किया और फिर पैंट की जिप खोलकर अश्लील हरकतें कीं. उसने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुरुग्राम:

गुरुग्राम के राजीव चौक पर एक मॉडल के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि वह जयपुर से गुरुग्राम लौटी थी और सुबह करीब 11 बजे बस ने उसे राजीव चौक पर उतारा. वहां कैब का इंतजार करते समय एक व्यक्ति ने उसे लगातार घूरना शुरू किया और फिर अश्लील हरकतें कीं. उसने अपनी पैंट की जिप खोलकर आपत्तिजनक व्यवहार किया, जिसे मॉडल ने अपने फोन से रिकॉर्ड कर लिया. शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस हरकत में आई और सिविल लाइन थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 78, 75(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़िता ने बताया कि वह जयपुर से लौटने के बाद कैब का इंतजार कर रही थी, जब एक व्यक्ति ने उसे घूरना शुरू किया और फिर पैंट की जिप खोलकर अश्लील हरकतें कीं. उसने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. मॉडल ने अपने कैब ड्राइवर को कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उसने दूसरी कैब बुक की और वहां से चली गई.

मॉडल ने वीडियो में बताया कि उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और महिला हेल्पलाइन पर संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन बार-बार प्रयास के बावजूद फोन कनेक्ट नहीं हुआ. इसके बाद उसने गूगल से थाने का नंबर ढूंढकर अपनी आपबीती बताई. लेकिन पुलिस ने सहायता करने के बजाय उसे थाने आकर लिखित शिकायत दर्ज करने को कहा. निराश होकर मॉडल ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने आरोपी की अश्लील हरकतों को उजागर किया और गुरुग्राम पुलिस व हरियाणा सरकार को टैग करते हुए इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो के वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. सिविल लाइन थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 78 और 75(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही हैं. मामले की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
UP Tiger Terror: आदमखोर बाघ ने 40 गांवों में फैलाई दहशत, दो की मौत | Bharat Ki Baat Batata Hoon