"'ओ मित्रों' ओमिक्रॉन से कहीं अधिक खतरनाक" : पीएम पर शशि थरूर ने साधा निशाना

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने थरूर को आड़े हाथ लिया और पूछा कि क्या कांग्रेस कोविड​​-19 महामारी को राजनीति से ऊपर रख सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शशि थरूर ने आरोप लगाया कि सरकार विभाजनकारी बयानबाजी कर रही है और नफरत फैला रही है
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "ओमिक्रॉन से कहीं ज्यादा खतरनाक 'ओ मित्रों' है." शशि थरूर ने निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार विभाजनकारी बयानबाजी कर रही है और नफरत फैला रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "ओमिक्रॉन से कहीं ज्यादा खतरनाक 'ओ मित्रों' है! हम बढ़ते ध्रुवीकरण, नफरत और कट्टरता को बढ़ावा देने, संविधान पर कपटपूर्ण हमलों और हमारे लोकतंत्र को कमजोर करने में हर दिन बाद के परिणामों को माप रहे हैं."

शशि थरूर ने शेयर किया मज़ेदार Meme, ‘अच्छे दिन' को लेकर बताई ये दिलचस्प बात

बता दें कि "मित्रों", जिसका अर्थ है दोस्तों, पीएम मोदी के साथ जुड़ा हुआ एक शब्द है, जिन्होंने अतीत में अपने भाषणों में इसका इस्तेमाल किया है.

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने थरूर को आड़े हाथ लिया और पूछा कि क्या कांग्रेस कोविड​​-19 महामारी को राजनीति से ऊपर रख सकती है. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, "क्या कांग्रेस महामारी को राजनीति से ऊपर रख सकती है? पहले कांग्रेस ने वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट फैलाई और अब यह कहती है कि ओमिक्रॉन खतरनाक नहीं है. कोविड 19 की शुरुआत में अखिलेश ने कहा कि सीएए कोविड से ज्यादा खतरनाक है. क्या इन लोगों को जिम्मेदारी का कोई एहसास नहीं है?" 

"सुशासन का सार सात वर्षों से गायब": मोदी सरकार के सुशासन सप्‍ताह मनाने के फैसले पर थरूर का तंज

गौरतलब है कि शशि थरूर ध्रुवीकरण के मुद्दे पर सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. 29 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के सांसद ने योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो साझा किया था और उन पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पता नहीं है कि उन्होंने देश को कितना नुकसान पहुंचाया है.

राष्ट्र विरोधी बातें बहुत आगे बढ़ चुकी हैं : शशि थरूर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..