देश में Omicron के मामले बढ़कर हुए 213, दिल्ली में सबसे ज्यादा 57 केस, PM की समीक्षा बैठक कल

India Omicron Cases: दिल्ली में 57 ओमिक्रॉन के मामलों के अलावा महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में तीन मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Omicron Case in India: देशभर में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कुल 213 मामले हो गए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

तेजी से संक्रमण फैलाने वाले कोविड-19 (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के देशभर में कुल 213 मामले हो गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 57 मामले दिल्ली में हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र में आधे से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. भारत ने आज कोरोनावायरस संक्रमणों में 18% की वृद्धि भी देखी है. अब देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.47 करोड़ हो गई है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल समीक्षा बैठक कर सकते हैं. 

दिल्ली में 57 ओमिक्रॉन के मामलों के अलावा महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में तीन मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इनके अलावा ओडिशा और उत्तर प्रदेश में दो-दो आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मामला सामने आया है.

कोविड की 10वीं वैक्सीन के तौर पर नोवावैक्स को WHO की मंज़ूरी

देशभर में ओमिक्रॉन से संक्रमित कुल 90 मरीज स्वास्थ भी हो चुके हैं. यानी 123 मामले अभी एक्टिव हैं.

देशभर में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या और राज्यों की स्थिति. (स्रोत- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय)

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 6,317 नए केस सामने आए हैं. कल के मुताबिक यह संख्या 18.6 फीसदी ज़्यादा है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 138.96 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. वहीं देश में एक्टिव केस वर्तमान में 78,190 हैं. भारत में रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40% है. पिछले 24 घंटों में 6,906 लोग ठीक हुए हैं. अब कुल ठीक होनेवालों की संख्या बढ़कर 3,42,01,966 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 318 लोगों की मौत हुई है.

वीडियो: ओमिक्रॉन: केंद्र की राज्यों को हिदायत- 'वार रूम को करें सक्रिय, जरूरत पड़ने पर नाइट कर्फ्यू'

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump को Vladimir Putin का चैलेंज..रोक सको तो रोक लो! | X Ray Report