हरियाणा : तावडू DSP सुरेंद्र सिंह हत्याकांड मामले में नूंह पुलिस ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार

नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा, “हमारी नूंह अपराध शाखा की टीम ने सोमवार को दो और आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं अन्य संदिग्धों को पकड़ने और अवैध वाहनों की तलाशी के लिए छापेमारी चल रही है.”

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुरुग्राम:

हरियाणा में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में डंपर मालिक समेत दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पिछले मंगलवार को नूंह जिले के पचगांव अरावली इलाके में एक ट्रक द्वारा कुचले गए तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह की कथित हत्या के मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस मंगलवार को आरोपियों को नूंह की अदालत में पेश करेगी और उनकी रिमांड की मांग करेगी.

रविवार को पुलिस ने ट्रक के हेल्पर इक्कर और जाबिद उर्फ बिल्ला को अदालत में पेश किया था और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले के मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर और एक तौफीक उर्फ भूरू को भी सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से भूरू को जेल भेज दिया गया, जबकि मित्तर को फिर एक दिन के रिमांड पर लिया गया.

सोमवार को गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान मित्तर के बड़े भाई अरशद और पंचगांव निवासी सबीर के तौर पर हुई है. दोनों लोग डंपर के मालिक हैं. दोनों आरोपियों को नूंह क्राइम ब्रांच की टीम ने निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार किया.

नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा, “हमारी नूंह अपराध शाखा की टीम ने सोमवार को दो और आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं अन्य संदिग्धों को पकड़ने और अवैध वाहनों की तलाशी के लिए छापेमारी चल रही है.”
 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...