सेना में अब नहीं दिखेंगी ब्रिटिश काल की परंपराएं, 'भारतीयकरण' के लिए शुरू हुई समीक्षा

दरअसल सेना में आजादी के दौर के पहले के रीति-रिवाज चले आ रहे हैं. मेस में खाने से लेकर बीटिंग रिट्रीट जैसे समारोह तक, लेकिन अब सेना का भारतीयकरण होना है. हालांकि इस बदलाव की अपनी चुनौतियां हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
सेना मुख्यालय और रक्षा विभाग की बैठक में पुराने नियमों और नीतियों की समीक्षा हो रही है.
नई दिल्ली:

सेना अब ब्रिटिश काल की औपनिवेशिक विरासत और निशानियों से निजात पाने की तैयारी में है. इसकी समीक्षा शुरु हो गई है. कोशिश हो रही है कि सेना का सही मायने में भारतीयकरण हो. इस साल बीटिंग रिट्रीट में बजी धुन 'ऐ मेरे वतन के लोगों' से अब अंग्रेजी धुन 'अबाइड विद मी' की विदाई हो गई. फिर नौसेना के झंडे का निशान बदला. अब और भी काफी कुछ बदलने की तैयारी है, ताकि भारतीय सेना ब्रिटिश काल की निशानियों से मुक्त हो और अपने तौर-तरीक़ों और परंपराओं में भी पूरी तरह भारतीय दिखे.

इस पर सेना मुख्यालय और रक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक भी हो रही है. पुराने नियमों और नीतियों की समीक्षा हो रही है. ब्रिटिश काल के नाम और तरीक़े भी बदलेंगे. यूनिट और रेजिमेंट के नाम भी बदल सकते हैं. सेना की वर्दी और कंधे पर लगने वाले सितारों की भी समीक्षा होगी. अंतिम संस्कार में तोप बग्घी के इस्तेमाल पर भी विचार होगा.

सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल अशोक कुमार कहते हैं कि मौजूदा समय में भारतीय सेना में जो बदलाव की बयार चल रही है, मूलत: मैं उसका स्वागत करता हूं. जरूरी यह नहीं है कि बदलाव हो या ना हो, जरूरी ये है कि उस बदलाव से हम क्या हासिल करना चाहते हैं और क्या पीछे छोड़ना चाहते हैं. हमारी भारतीय सेना में ढेर सारी ऐसी परंपराए हैं, जिनका हमारे प्रदर्शन पर कोई सीधा संबध नहीं है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि ऐसी परंपराओं को जो हमारे भारतीयता को सही मायने में परिलक्षित नहीं करती है और वो हमारी औपनिवेशिक दौर के संबधों को जाहिर करती है. उनको छोड़ने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, जब तक उसका यूनिट के मनोबल, उत्साह से सीधा संबध नहीं हो. अभी जो बातें चल रही हैं उनमें ढेर सारी चीजों का रिलवेंस अब खत्म हो गया है. इन चीजों को पहले ही बदल देना चाहिए था और हम इस प्रक्रिया में काफी लेट चल रहे हैं. हर वह प्रक्रिया जो हमारी क्षमता और हमारी काबीलियत को आगे नहीं बढ़ाती है, उनको छोड़ देना ही उचित है.

Advertisement

दरअसल सेना में आजादी के दौर के पहले के रीति-रिवाज चले आ रहे हैं. मेस में खाने से लेकर बीटिंग रिट्रीट जैसे समारोह तक, लेकिन अब सेना का भारतीयकरण होना है. हालांकि इस बदलाव की अपनी चुनौतियां हैं.

Advertisement

सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल यश मोर के मुताबिक आजकल बहुत बातचीत चल रही है कि ब्रिट्रिश काल के जो सिस्टम और परंपरा है उसको बदलना है. ठीक है, अच्छी बात है बदलाव एक जरुरी चीज है, लेकिन अब यह बातचीत भी मीडिया के अंदर बहुत हो रही है कि खासतौर से फौज के अंदर बहुत बदलाव की जरूरत है. मैं मानता हू कि फौज में रेजिमेंटशन सिस्टम, यूनिफार्म सिस्टम और जिस तरह की रेजिमेंट है इंफ्रैट्री, आर्म्ड जो काफी हद तक वही चलती आ रही है, जो ब्रिट्रिश काल में थी, लेकिन पिछले 20-30 सालों में जो नई रेजिमेंट और यूनिट खड़ी हुई है सबके सब ऑल इंडिया ऑल क्लास है. इंडियन आर्मी पूरी तरह से भारत की फौज है. अपने देश की फौज है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ब्रिट्रिश काल का बहुत कम नामोनिशान बचा है. परंपरा के नाम परप पहले विश्व युद्ध, दूसरे विश्व युद्ध की बातें हैं, जिससे आज के सैनिक बहुत उत्साहित होते हैं, अपने यूनिट का नाम सुनकर कि लड़ाई में क्या काम किया है. यह इतिहास का पार्ट है उसे पढ़ना भी चाहिए और जैसे अपने वशंजों को याद करते हैं वैसे ही करते हैं इसमें कोई बुरी बात नहीं है. बदलाव की जरुरत है मैं मानता हूं लेकिन आर्मी के अंदर कम से कम राजनीतिक या अधिकारिक दखल ना हो तो अच्छा होगा.

रिटायर्ड मेजर जनरल यश मोर ने कहा कि पिछले 75 साल में यह एक संगठन है जो समय की कसौटी पर खरा उतरा है. देश के सामने जब भी विपदा पड़ी है चाहे आतंरिक वजहों से हो या कोई और वजह से आपदा की हो, सेना हमेशा लोगों की मदद में सामने आई है. मेरा अनुरोध है कि सेना की परंपरा के साथ कोई खिलवाड़ ना हो और ना ही रिक्रूमेंट प्रक्रिया के साथ, सब कुछ सेना पर छोड़ दें. बदलाव जो भी हो, बस इतना ध्यान रखने की ज़रूरत है कि सेना की पेशेवर क्षमताओं पर असर न पड़े.

वैसे भी दुनिया भर में भारतीय सेना अपने पेशेवर रवैये के लिए जानी जाती है. यह सम्मान उसने लंबे समय से चली आ रही परंपराओं के बीच ही हासिल किया है. यह अच्छी बात है कि सेना को औपनिवेशिक विरासत से मुक्त किया जाए. लेकिन यह काम बहुत सावधानी के साथ किया जाना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Encounter: Sopore में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article