हरियाणा के स्कूलों में अब 'गुड मॉर्निंग' की जगह बोलना होगा 'जय हिंद'

देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ऐसे में ये त्योहार स्कूली बच्चों के लिए बेहद खास होता है. इस बात का खास ख्याल रखते हुए हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने ये फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा के स्कूलों में अब "गुड मॉर्निंग" की जगह "जय हिंद" कहना अनिवार्य होगा. 15 अगस्त से छात्रों में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने ये नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अब छात्र स्कूल में "गुड मॉर्निंग" की जगह "जय हिंद" का इस्तेमाल करेंगे.

दो पन्नों के इस नोटिफिकेशन में शिक्षा विभाग की तरफ से तमाम तर्क भी दिए गए हैं कि किस आधार पर बच्चों के लिए "जय हिंद" बोलना अनिवार्य किया गया है. और नोटिफिकेशन में "जय हिंद" के महत्व को भी बताया गया है.

देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ऐसे में ये त्योहार स्कूली बच्चों के लिए बेहद खास होता है. इस बात का खास ख्याल रखते हुए हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने ये फैसला लिया है जिससे छोटी सी उम्र में ही बच्चों के अंदर अपने देश के प्रति भावनाओं को जागृत किया जा सके. 

हरियाणा सरकार इस नोटिफिकेशन के जरिए बच्चों में देशभक्ति, राष्ट्र के प्रति सम्मान, एकता की भावना और बच्चों में सम्मान की भावना जागृत करना चाहती है. इस नोटिफिकेशन में सरकार ने कहा है कि बच्चों का सतत विकास हो और देश के प्रति देशभक्ति की भावना जगी रहे, ऐसे में ये निर्णय लिया गया है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi In China: Modi-Jinping-Putin...रिश्तों का नया सीन! |Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail