कोलकाता गैंगरेप मामले में अब सिक्युरिटी गार्ड की हुई गिरफ्तारी,अब तक चार गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में इस कॉलेज में पढ़ चुके एक पूर्व छात्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोलकाता गैंगरेप मामले में हुई चौथी गिरफ्तारी
कोलकाता:

कोलकाता में लॉ की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने अब सिक्युरिटी गार्ड को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में ये चौथी गिरफ्तारी है, इससे पहले पुलिस ने तीन आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लॉ छात्रा के साथ कथित तौर पर कॉलेज के 31 वर्षीय पूर्व छात्र मोनोजीत मिश्रा और दो छात्रों ने रेप किया था. मिश्रा अब एक प्रैक्टिसिंग वकील है. इन छात्रों की पहचान 19 वर्षीय जैब अहमद और 20 वर्षीय प्रमित मुखोपाध्याय के रूप में हुई है.  तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पुलिस के अनुसार जिन तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें से एक ने पीड़िता को पहले शादी का प्रस्ताव दिया था. जब पीड़िता ने वो प्रस्ताव ठुकरा दिया तो आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस की जांच के बीच अब इस मामले को लेकर सियासत पारा भी चढ़ने लगा है. टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने इस घटना को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर दोस्त ही रेप करने लग जाए तो क्या ही किया जा सकता है. 

बीजेपी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी ने राज्य की ममता सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी का आरोप है कि मौजूदा सरकार के राज में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. आज स्थिति ये है कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं खुदको सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. 

भाजपा युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

इस घटना के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने कसबा थाने के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की भी खबर है.पुलिस को स्थिति को काबू में करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. इस घटना में कुछ भाजपा कार्यकर्ता चोटें भी आई हैं. जबकि कुछ कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरसात में भी लिया है.

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में वोटचोरी के दावे के सामने 3 लाख संदिग्ध विदेशी?
Topics mentioned in this article