सेक्स स्कैंडल मामले में प्रज्वल रेवन्ना को नोटिस जारी : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

जोशी ने कहा, “एसआईटी ने हाल ही में केंद्र को जानकारी दी है. 21 मई को मामला सामने आने के एक महीने बाद आधिकारिक जानकारी दी गई. हालांकि, केंद्र सरकार ने प्रज्वल के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु:

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने सेक्स वीडियो कांड के मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को 25 मई को नोटिस जारी किया है. जोशी ने मीडियाकर्मियों से कहा, "अगर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखने के बाद इस पर राजनीति करते हैं तो प्रज्वल का पासपोर्ट रद्द नहीं किया जाएगा."

उन्होंने कहा कि कर्नाटक पुलिस विभाग को या तो केंद्र सरकार को आधिकारिक अधिसूचना देनी चाहिए या मामले के संबंध में अदालत के आदेश का पालन करना चाहिए.

जोशी ने कहा, “एसआईटी ने हाल ही में केंद्र को जानकारी दी है. 21 मई को मामला सामने आने के एक महीने बाद आधिकारिक जानकारी दी गई. हालांकि, केंद्र सरकार ने प्रज्वल के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की. राज्य से केंद्र को सूचना भेजे जाने के बाद कार्रवाई करने के लिए 10 दिन का समय होता है.''

उन्होंने कहा कि मामले का राजनीतिकरण करने की बजाय प्रज्वल को विदेश से वापस लाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री, जो स्वयं एक वकील हैं, को पता होना चाहिए कि नियमों के अनुसार पुलिस विभाग को एक नोटिस जारी करना चाहिए था और मामले का विशिष्ट विवरण एफआईआर के साथ केंद्र को भेजा जाना चाहिए था.”

जोशी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना को विदेश जाने की अनुमति दी और फिर केंद्र पर उंगली उठाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, "21 अप्रैल को मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की. प्रज्वल 28 अप्रैल को विदेश भाग गया."
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV India Samvad: CP में TP से लेकर CJI तक का सफर, सुनिए Former CJI DY Chandrachud की जुबानी
Topics mentioned in this article