आज राजनीति पर बात करने का दिन नहीं : भू-विज्ञान मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकतंत्र में फेडरल तरीका होता है, प्रधानमंत्री बदलाव करते हैं. विपक्ष का काम राजनीतिक आरोप लगाने का है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किरेन रिजिजू ने नए मंत्रालय का पदभार संभाला.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज भू-विज्ञान मंत्री के रूप में पदभार संभाला. उन्हें कानून मंत्रालय से यहां भेजा गया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये मंत्रालय बहुत उपयोगी मंत्रालय है और यहां पर बहुत कुछ काम कर सकते हैं. प्रधानमंत्री जी का भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना है उसमें मैं देख सकता हूं कि इस मंत्रालय का बहुत बड़ा योगदान होगा. मैं बचपन से ही अर्थ के बारे में काफी इंट्रेस्टेड था.

किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अलग-अलग मंत्रालय में काम करने का मौका दिया.

केंद्रीय मंत्री ने साथ ही कहा कि आज राजनीति पर बात करने का दिन नहीं है. लोकतंत्र में फेडरल तरीका होता है, प्रधानमंत्री बदलाव करते हैं. विपक्ष का काम राजनीतिक आरोप लगाने का है. मेरे पिछले मंत्रालय की बात अब पुरानी हो गई है.

उन्होंने कहा कि पुराने मंत्रालय को लेकर सवाल मत कीजिए, क्योंकि वह अब रेलीवेंट नहीं है. पीएम जैसे-जैसे जिम्मेदारी देते हैं मैं काम करता रहूंगा. हमें पार्टी के लिए भी काम करना है. हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं. लोकतंत्र में विपक्ष अगर कुछ कहता है तो इस पर जवाब देना जरूरी नहीं.

इसे भी पढ़ें:

‘पृथ्वी विज्ञान‘ मंत्री किरेन रिजीजू का सबसे महत्वपूर्ण काम होगा ‘समुद्रयान‘ परियोजना का परीक्षण

किरेन रिजिजू का बदला गया मंत्रालय, जानें इस फ़ैसले के बैकग्राउंड में क्या है...

Featured Video Of The Day
कर्तव्य पथ पर जब गरजेंगे T-90 और Arjun Tank...कांपेगा दुश्मन #pakistan NDTV EXCLUSIVE Republic Day
Topics mentioned in this article