"अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं...": राहुल गांधी पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि राहुल गांधी चर्चा में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं. बड़े वर्ग को नीचा दिखाने का काम करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए: अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी आदत बन गई है झूठे आरोप लगाने की, बदनाम और अपमानित करने की. वह अपने आपको देश, संवैधानिक संस्थाओं, न्यायालय और संसद से बड़ा समझते हैं. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि "साल 2018 में भी सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी तो कोर्ट ने कहा था कि आप भविष्य में ऐसा मत कीजिए. लेकिन उसके बावजूद 2019 में भी ऐसा कहा कि हर मोदी चोर है. यह मोदी जी के लिए गाली थी. यह पूरे ओबीसी समाज के लिए था... पिछड़े वर्ग के लिए था... यह दुर्भाग्यपूर्ण है उनको माफी मांगनी चाहिए". 

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि ऐसे सात अवमानना के मामले उनके खिलाफ कोर्ट में चल रहे हैं. राहुल गांधी जी भ्रष्टाचार मामले में बेल पर हैं. कल्पना कीजिए कोर्ट के फैसले में बार-बार लिखा है, बार-बार उनको मौका दिए जाने के बावजूद ऐसा बोल रहे हैं. अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं. मैं विपक्ष के लोगों से पूछना रहा चाहूंगा कि आप किसके लिए मार्च कर रहे हैं. क्या चारा घोटाले के बदले जिन्होंने जमीन मांगी उसके लिए. क्या मनीष सिसोदिया के लिए जो शराब घोटाले में जेल में है. क्या सत्येंद्र जैन के लिए जिनके लिए केजरीवाल ने भारत रत्न की मांग की थी. क्या पैदल मार्च इसलिए कर रहे हैं कि के कविता के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले हैं. यह किनके लिए पैदल मार्च कर रहे हैं.

सांसद के तौर पर राहुल गांधी की अयोग्यता : अब क्या कर सकते हैं राहुल गांधी...?

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि राहुल गांधी चर्चा में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं. बड़े वर्ग को नीचा दिखाने का काम करते हैं. अपने आप संपूर्ण परिवार से आकर पिछड़े समाज को नीचा दिखाने का काम करते हैं. आप यह कहेंगे कि हर चोर मोदी है, ये कैसे बर्दाश्त किया जाएगा. अपने बड़े समाज को बदनाम करने का काम किया और ये काम एक बार नहीं बार-बार किया.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi का सपा पर बड़ा हमला | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon