सिर्फ भाजपा-महायुति की नहीं बल्कि महाराष्ट्र के हर नागरिक के भरोसे की जीत : देवेंद्र फडणवीस का जनता के नाम पत्र

Maharashtra assembly election: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन महायुति की जीत पर देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की जनता को दिया धन्यवाद

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराष्ट्र के निवर्तमान उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता देवेन्द्र फडणवीस.
नई दिल्ली:

Maharashtra assembly election Results: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन, जिसमें बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी शामिल है, की जीत पर राज्य के निवर्तमान उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने जनता को धन्यवाद दिया है. फडणवीस ने महाराष्ट्र की जनता के नाम एक खुला पत्र जारी किया है. उन्होंने पत्र में कहा है कि, महायुति की शानदार जीत केवल भाजपा-महायुति की नहीं बल्कि महाराष्ट्र के हर नागरिक के भरोसे की जीत है. 

महाराष्ट्र के लोगों को संबोधित इस पत्र में देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि, ''महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति की शानदार जीत केवल भाजपा-महायुति की नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के हर नागरिक के विश्वास की जीत है. आपने जो भरोसा दिखाया है और जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं महाराष्ट्र की जनता को नमन करता हूं.''

उन्होंने लिखा है कि, ''कड़ी मेहनत, एकता, मेरी प्यारी बहनों का आशीर्वाद और महाराष्ट्र की पूरी जनता द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर दिखाया गया भरोसा ही इस जीत के असली सूत्रधार हैं. मैं महायुति के सभी घटक दलों के नेताओं, पदाधिकारियों, मित्रों और हर समर्पित कार्यकर्ता का हमेशा ऋणी रहूंगा जो पिछले कुछ दिनों से समय और स्थान देखे बिना मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास करते रहे.''

निवर्तमान उप मुख्यमंत्री ने लिखा है कि, ''महायुति की इस जीत ने आप सभी के सहयोग से ही नई दिशा दी है. यह सफलता हमारे महाराष्ट्र को सम्मान के साथ एक प्रगतिशील और समावेशी भविष्य देगी. आप हमें मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित करते रहें.''

अंत में उन्होंने लिखा है कि, ''एक बार फिर, मेरा हृदय से आभार. आपका विश्वास और प्यार हमेशा बना रहे. यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.''

Featured Video Of The Day
IPL Auction 2025: Rishabh Pant से लेकर Jos Buttler तक, सभी 12 Marquee Player इन टीमों में पहुंचे