धनखड़ ही नहीं, इन दो उपराष्‍ट्रपतियों ने भी कार्यकाल पूरा होने से पहले दिया था इस्‍तीफा, एक बार तो 21 दिन खाली रही कुर्सी

Interesting Story: धनखड़ से पहले दो उपराष्‍ट्रपति ने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्‍तीफा दे दिया था. हालांकि कुछ और उपराष्‍ट्रपतियों ने अलग-अलग कारणों से इस्‍तीफा दे दिया था, कुछेक में तो वजहें भी दिलचस्‍प रहीं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के चलते उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया. ऐसा करने वाले वो तीसरे उपराष्ट्रपति हैं.
  • वीवी गिरि भी ऐसा कर चुके हैं. उन्‍होंने उपराष्ट्रपति पद छोड़ स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था.
  • भैरों सिंह शेखावत ने राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. 21 दिन ये पद खाली रहा था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

Jagdeep Dhankhar Resigns:जगदीप धनखड़ ने सोमवार को स्‍वास्‍थ्‍य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्‍ट्रपति पद से इस्‍तीफा दे दिया. ऐसा कर वो कार्यकाल के बीच में ही पद से इस्तीफा देने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति बन गए. उनसे पहले दो अन्‍य उपराष्ट्रपति भी अपने पद से इस्‍तीफा दे चुके हैं. धनखड़ से पहले वीवी गिरि और भैरो सिंह शेखावत ने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्‍तीफा दे दिया था. हालांकि कुछ और उपराष्‍ट्रपतियों ने अलग-अलग कारणों से इस्‍तीफा दे दिया था, कुछेक में तो वजहें भी दिलचस्‍प रहीं.  

वीवी गिरी: इस्‍तीफा देकर लड़ा राष्‍ट्रपति चुनाव 

रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवी गिरि ने उपराष्ट्रपति पद पर रहते हुए इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने तीन मई 1969 को तत्कालीन राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के निधन के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाला था. गिरि ने दो जुलाई 1969 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनाव लड़ा. वो अपना कार्यकाल पूरा न कर पाने वाले पहले उपराष्ट्रपति थे.

भैरों सिंह शेखावत: हार के बाद दिया इस्‍तीफा 

भैरों सिंह शेखावत ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में हारने के बाद 21 जुलाई 2007 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. शेखावत के इस्तीफे के बाद, उपराष्ट्रपति की कुर्सी 21 दिनों तक खाली रही. इसके बाद मोहम्मद हामिद अंसारी इस पद के लिए चुने गए.

Advertisement

तीन उपराष्ट्रपति, जो राष्‍ट्रपति बने और... 

उपराष्ट्रपति आर वेंकटरमन, शंकर दयाल शर्मा और केआर नारायणन ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन राष्ट्रपति चुने जाने के बाद. ये तीनों ऐसे नेता रहे, जो पहले उपराष्‍ट्रपति रहे और फिर राष्‍ट्रपति बने. कृष्णकांत एकमात्र उपराष्ट्रपति थे, जिनका पद पर रहते हुए निधन हो गया था. 27 जुलाई 2002 को उनका निधन हो गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankar Resignation: उप राष्ट्रपति जगदीप धनधड़ का इस्तीफा, कौन होगा अगला उप राष्ट्रपति?