"डी.के. शिवकुमार CM नहीं बनेंगे, इससे खुश नहीं हैं, लेकिन...", NDTV से बोले DKS के भाई

सूत्रों के मुताबिक- सिद्धारमैया ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे और इस बात पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी मान गए हैं. डीके शिवकुमार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
डीके शिवकुमार के भाई ने कही ये बात...

कर्नाटक में कांग्रेस ने आखिरकार तय कर लिया है कि कौन राज्य का मुख्यमंत्री होगा. सूत्रों के मुताबिक- सिद्धारमैया ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे और इस बात पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी मान गए हैं. डीके शिवकुमार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री होंगे. डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेतृत्व द्वारा की गई व्यवस्था कर्नाटक के हित में है, लेकिन इससे उन्हें खुशी नहीं हुई है.  उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि यह फैसला कर्नाटक और पार्टी के हित में लिया गया है. मेरा भाई मुख्यमंत्री बनना चाहता था, लेकिन वह नहीं बना. हम इस फैसले से बहुत खुश नहीं हैं.

डीके शिवकुमार के भाई ने कही ये बात

सुरेश ने कहा कि अंतिम समझौते में शिवकुमार और  सिद्धारमैया के बीच पांच साल के कार्यकाल को विभाजित करना शामिल हो सकता है. सुरेश ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि कौन सा फॉर्मूला प्रस्तावित किया गया है. मैं सुन रहा हूं कि उन्होंने ढाई-ढाई साल के कार्यकाल के बंटवारे का प्रस्ताव दिया है.

शाम 7 बजे बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आज शाम 7 बजे बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सिद्धरमैया को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.नई सरकार के गठन को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार करने के बाद शनिवार को दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

Advertisement

सोनिया से बात करने के बाद ही उपमुख्यमंत्री बनने पर राज़ी हुए डीके शिवकुमार

गौरतलब है कि लम्बी चर्चा और विचार-विमर्श के बाद कर्नाटक की कांग्रेस इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने राज्य का उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार कर लिया है, और ऐसा पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दखल के बाद मुमकिन हो पाया. यह दावा सूत्रों ने किया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया को चुना है, और शिवकुमार उनके डिप्टी होंगे. यह तब तय हो पाया, जब बुधवार देर शाम सोनिया गांधी ने शिवकुमार से बातचीत की. उससे पहले तक, शिवकुमार मुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़े हुए थे. कांग्रेस का विचार सिद्धारमैया को दूसरी बार राज्य का मुख्यमंत्री पद सौंपने का है, लेकिन अब तक शिवकुमार इसी पद के लिए ज़िद पर अड़े हुए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market Crash: Trump Tariff से Share Market में हाहाकार! 500 अंक गिरा Sensex | Nifty Crash
Topics mentioned in this article